अमृतपाल केस के दौरान हिरासत में लिए गए 360 आरोपियों में से 348 को पंजाब पुलिस ने छोड़ दिया है. तीन दिन पहले ही अकाल तख्त ने सरकार को चेतावनी देते हुए 24 घंटे के अंदर 'निर्दोष' नौजवानों को छोड़ने के लिए कहा था.
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को अकाल तख्त को साधने के लिहाज से बड़ा कदम बताया जा रहा है. पंजाब पुलिस ने जिन 360 आरोपियों को पकड़ा था, इनमें से ज्यादातर को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया था. अकाल तख्त ने 27 मार्च को पंजाब सरकार को अल्टीमेटम देते हुए हिरासत में लिए गए 'निर्दोष' युवाओं को छोड़ने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: 'वारिस' नहीं 'दुश्मन' पंजाब दा... पढ़ें अमृतपाल और खालिस्तानियों के नापाक मंसूबों का कच्चा चिट्ठा
18 मार्च को शुरू हुआ था एक्शन
दरअसल, अकाल तख्त ने अमृतसर में 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पंजाब की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुद्धिजीवियों, सिख वकीलों, पत्रकारों, धार्मिक और सामाजिक नेताओं समेत सिख संगठनों को बुलाया गया था.
NSA लगाने का किया था विरोध
बैठक में अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने के लिए राज्य सरकार की निंदा की थी. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि इस देश में लाखों लोग हैं, जो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं. जो भी लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं, उन पर भी केस दर्ज होना चाहिए. उन पर भी NSA के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. अगर उन पर एक्शन होगा तो हम भी परिणाम भुगतने को तैयार रहेंगे.
युवाओं को न छोड़ने पर कही थी ये बात
हरप्रीत सिंह ने मांग की थी कि पंजाब के जिन भी नौजवान युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. यहां तक कहा गया कि अगर पंजाब के नौजवानों को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं होगा, लेकिन कूटनीतिक तरीके से उचित जवाब दिया जाएगा.
कई बार ठिकाने बदल चुका है अमृतपाल
18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ एक्शन की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस भगोड़े अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस बीच वो कई बार अपने ठिकाने बदल चुका है. पंजाब पुलिस के अलावा दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी कई ठिकानों पर दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: सरेंडर की तैयारी में था अमृतपाल, 37 KM से पीछा कर रही थी पुलिस
ये भी पढ़ें: अमृतपाल का पहला वीडियो आया सामने, बोला- कोई बाल बांका नहीं कर सकता
पीछा करने पर गाड़ी छोड़कर हो गए फरार
दो दिन पहले ही 28 मार्च की देर रात उसके पंजाब के फगवाड़ा में होने की सूचना मिली थी. दरअसल, पुलिस एक अज्ञात गाड़ी का पीछा कर रही थी. इसमें अमृतपाल के होने की आशंका थी. पुलिस के पीछा करने के बाद वह गाड़ी होशियारपुर के मरनियां में गुरुद्वारे के पास पहुंची थी और इसमें बैठे लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस को शक था कि उस गाड़ी में अमृतपाल और उसका साथी पप्पलप्रीत सवार थे.