scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला की मुखबिरी करने वाला केकड़ा बिश्नोई गैंग का करीबी, लॉरेंस के भांजे है दोस्ती

पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसावाला हत्याकांड में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम संदीप उर्फ ​​केकड़ा बताया जा रहा है. केकड़ा ने ही मुखबिरी की और मूसेवाला के बारे में जानकारी शूटरों को दी. उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मूसेवाला का फैन बनकर करीबी बना संदीप उर्फ केकड़ा
  • मूसेवाला के बारे में शूटरों को केकड़ा ने ही जानकारी दी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाली की हत्या मामले में मुखबिरी करने वाला संदीप उर्फ केकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की है. जिसमें बड़े खुलासे हो रहे हैं. केकड़ा पुलिस को हत्या से जुड़े राज बता रहा है, जिसकी मदद से पुलिस ने अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

पंजाब पुलिस के मुताबिक, संदीप उर्फ केकड़ा ने सिद्धू मूसावाला की रेकी कर सारी जानकारी शूटरों को दी थी, जिसके बाद 29 मई को सिद्धू मूसावाला की हत्या कर दी गई. सूत्रों के अनुसार, केकड़ा के तार सचिन बिश्नोई से जुड़े बताए जाते हैं. सचिन गैंग का सरगना और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. सूत्रों के अनुसार, 

केकड़ा खुद गैंगस्टर ना होकर सचिन बिश्नोई का दोस्त है, इसी दोस्ती के नाम पर सचिन ने केकड़ा को रेकी करने की जिम्मेदारी दी और केकड़ा सिंगर मूसेवाला तक पहुंचने के लिए उनका फैन बनकर करीबी हो गया. पुलिस ने केकड़ा को सिरसा के कालांवाली क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया है.

घटना वाले केकड़ा सिद्धू मूसेवाला का फैन बनकर उनके घर पहुंचा. बाहर मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और काफी देर डटा रहा. जैसे ही मूसेवाला बाहर निकले तो केकड़ा ने फिर सारी जानकारी आगे शूटरों को दे दी. उसके बाद शूटरों ने मूसेवाला को घेरने की योजना बना ली और मौका मिलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Advertisement

बता दें कि इस घटना का मास्टरमांड कनाडा में बैठा गोल्डी बरार बताया जा रहा है. गोल्डी बरार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल सारे शूटरों के चेहरे से नकाब उठा दिया है. चार राज्यों के 7 चेहरों की पहचान कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, 3 शूटर पंजाब के, 2 हरियाणा के रहने वाले, 2 शूटर पुणे और एक राजस्थान का रहने वाला है.

Advertisement
Advertisement