पंजाब के जालंधर में पिछले दिनों पंजाब पुलिस के कांस्टेबल एनकाउंटर के दौरान मौत मामले में पुलिस ने फरार चल रहे गैंगस्टर को ढेर कर दिया है. पंचकूला-मोहाली बॉर्डर के नजदीक जीरकपुर में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान फरार जोरा नामक गैंगस्टर को मार गिराया है. मारा गया बदमाश 9 जनवरी से फिल्लौर से फरार चल रहा था. वहीं इसके 3 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.
दरअसल, 9 जनवरी की रात को कपूरथला के फगवाड़ा से एक क्रेटा गाड़ी लूटकर गैंगस्टर फरार हुए थे. जालंधर के फिल्लौर के कंग जागीर गांव में पंजाब पुलिस ने इन्हें घेर लिया था. जहां दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसमें तीन गैंगस्टरों को गोली लगी थी, जबकि एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी. मौके का फायदा उठाकर जोरा फरार हो गया था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी.
पुलिस के मुताबिक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जीरकपुर इलाके में एक गैंगस्टर छिपकर बैठा है. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई तो गैंगस्टर द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई. इस दौरान क्रॉस फायरिंग करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर को मार गिराया. मृतक की पहचान जोरा के तौर पर हुई, जो फरार चल रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.