कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के सदस्य और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने संगरूर जाने से उन्हें रोक दिया. इसके बाद मोरिंडा निवास पर उन्हें हाउस अरेस्ट में रखा गया है. चन्नी संगरूर में भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर दिए जा रहे धरने में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
दरअसल, ब्लॉगर भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. इसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए चन्नी संगरूर जा रहे थे. किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास को घेरने और प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि पुलिस ने किसानों को भी बीच में ही रोक दिया.
फेसबुक लाइव में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार ने इमरजेंसी जैसे हालात बना दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ऐसा किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ क्या ही किया जा रहा होगा, ये बताने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में 144 जैसे हालात हैं. पंजाब के लोग ऐसी धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पुलिस वालों से बहस करते दिखे चन्नी
बता दें कि पूर्व सीएम चन्नी जब अपने घर से संगरूर जाने के लिए निकले तो उन्हें पास में ही पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी आए, जिन्होंने चन्नी से संगरूर न जाने का आग्रह किया. वीडियो में चन्नी पुलिस अधिकारियों से बहस करते नजर आए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यदि वह कोई गैर कानूनी, गैर संवैधानिक काम कर रहे तो वह बेशक उन्हें रोका जाए, लेकिन ऐसे पुलिस किसी को कहीं जाने से कैसे रोक सकती है.