scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी के गिरोह का किया पर्दाफाश, सीमा पार से लाई जा रही 6 KG हेरोइन बरामद

पंजाब पुलिस ने एक ड्रग तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सीमा पार से पहुंचाई जा रही 6 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद किया है. इसकी जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पास से छह किलोग्राम हेरोइन और 60 से अधिक कारतूस भी बरामद किया गया है. इस गिरोह का भंडाफोड़ राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बाल यौन शोषण के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान, एक आरोपी गिरफ्तार

गिरोह के पास से 6 किलोग्राम हेरोइन बरामद

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक न्यूज को जानकारी देते हुए कहा कि सीमा पार मादक पदार्थ नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. एसएसओसी अमृतसर ने सीमा पार से हेरोइन तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पास से 6 किलोग्राम हेरोइन, 67 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

अधिकारी ने कहा कि गिरोह के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे-पीछे की कड़ी स्थापित करने के लिए जांच जारी है. पूछताछ में बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है. 

इससे पहले भी कई बार हो चुकी है मादक पदार्थों की बरामदगी

Advertisement

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब सीमा पार से ड्रग तस्करी के गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले जुलाई में भी एनडीपीएस की टीम ने सीमा पार से ड्रग तस्कर के गिरोह का पर्दाफाश किया था. 

बीच सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बड़ा आरोपी भी शामिल है. पुलिस टीम ने 1 किलो आइस ड्रग, 2.45 किलो हेरोइन और 520 ग्राम प्रीकर्सर केमिकल स्यूडोएफेड्रिन भी बरामद किया है. मामले में गुरबक्स उर्फ ​​लाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलोग्राम आइस (मेथामफेटामाइन), 2.45 किलोग्राम हेरोइन और 520 ग्राम स्यूडोइफेड्रिन (एक प्रीकर्सर केमिकल) जब्त किया गया था.

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस सिपाही भर्ती की आंसर-की जारी, यहां से करें डाउनलोड, जल्द दर्ज करें आपत्ति

ड्रग तस्कर गुरबक्स उर्फ ​​लाला सक्रिय रूप से प्रीकर्सर केमिकल की सप्लाई कर रहा था. इसका इस्तेमाल कच्ची हेरोइन में मिलावट करके उसका असर बढ़ाने और क्रिस्टल मेथमफेटामाइन (आईसीई) बनाने में किया जाता था. आरोपी लाला को हर खेप पर 50,000 रुपये का कमीशन मिलता था. गुरबक्स उर्फ ​​लाला के अलावा अन्य दो गिरफ्तार ड्रग तस्करों की पहचान दलजीत कौर और अर्शदीप के रूप में हुई है, जो दोनों छेहरटा के रहने वाला है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement