scorecardresearch
 

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत आ रहा Drugs, पंजाब के खेतों से हेक्साकॉप्टर और 5 KG हेरोइन जब्त

पंजाब पुलिस ने तरनतारन स्थित बॉर्डर से 5.60 किलो हेरोइन के पांच पैकेट बरामद कर किए हैं. इसके अलावा मौके से एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन भी जब्त किया गया है. जिसका इस्तेमाल ड्रग्स को बॉर्डर के इस पार गिराने के लिए किया गया था. सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किए गए एक तलाशी अभियान के दौरान ये खेप पकड़ी गई है.

Advertisement
X
पुलिस को पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन और हेरोइन मिली
पुलिस को पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन और हेरोइन मिली

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों के बड़े प्लान को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने तरनतारन स्थित बॉर्डर से 5.60 किलो हेरोइन के पांच पैकेट बरामद कर किए हैं. इसके अलावा मौके से एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन भी जब्त किया गया है. जिसका इस्तेमाल ड्रग्स को बॉर्डर के इस पार गिराने के लिए किया गया था. सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किए गए एक तलाशी अभियान के दौरान ये खेप पकड़ी गई है. यह ऑपरेशन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहयोग से चलाया गया था.

Advertisement

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की आधी रात को भारत-पाक सीमा पर ड्रोन गतिविधि को नोटिस किया गया था. इसके तुरंत बाद तरनतारन जिले की पुलिस टीमों ने तुरंत बीएसएफ के साथ पिन-पॉइंटेड इनपुट साझा किए और संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इसके लिए भारत-पाक सीमा से 2 किमी दूर क्षेत्र में एक सघन तलाशी अभियान चलाया गया था.

तलाशी के दौरान एक नीले और काले रंग का हेक्साकॉप्टर ड्रोन (मॉडल - E616S) काले टेप से लिपटे 5.60 किलोग्राम हेरोइन के 5 पैकेट के साथ एक खेत में पड़ा मिला. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये ड्रोन आधुनिक तकनीक से लैस है और ये अच्छी मात्रा में वजन उठा सकता है.

बता दें कि एक हफ्ते से भी कम समय में तरनतारन पुलिस द्वारा यह तीसरा ड्रोन बरामद किया गया. इससे पहले, मंगलवार को खेमकरण में सीमा चौकी (बीओपी) हरभजन के अधिकार क्षेत्र में एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 6.68 किलोग्राम वजनी हेरोइन के छह पैकेट टेप में लिपटे पैकेज में मिले थे. इसके अगले ही दिन बुधवार को खलरा के गांव वन तारा सिंह के इलाके से एक टूटा हुआ क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया था.

Advertisement

एसएसपी तरनतारन सुखमिंदर सिंह मान ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन के जरिए ड्रग्स की खेप भेजने वाले पाकिस्तान के तस्करों का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही उनके भारतीय सहयोगियों को भी तलाशा जा रहा है, जो सीमा के इस तरह इस खेप को हासिल करने वाले थे. तरनतारन के खेमकरण थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21-सी, 23, 27-ए और 29 और विमान अधिनियम की धारा 10, 11 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement