scorecardresearch
 

जानिए कौन हैं AAP के राज्यसभा उम्मीदवार संदीप पाठक, IIT में रहे प्रोफेसर

आप ने पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. इनमें से डॉ संदीप पाठक का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, डॉ संदीप पाठक IIT में प्रोफेसर हैं और उन्होंने पंजाब में आप की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ संदीप पाठक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ संदीप पाठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आप ने राज्यसभा की 5 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान
  • IIT में प्रोफेसर संदीप पाठक बनाए गए उम्मीदवार

पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी ने सभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आप विधायक राघव चड्ढा, डॉ संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह, लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल और लुधियाना के व्यावसायी संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

आप उम्मीदवारों में डॉ संदीप पाठक का नाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, डॉ संदीप पाठक IIT में प्रोफेसर हैं और उन्होंने पंजाब में आप की जीत में अहम भूमिका निभाई है. 

पंजाब में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. पार्टी ने 117 सीटों वाले राज्य में 92 पर जीत हासिल की. विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्य में 5 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि आप सभी 5 सीटों पर आसानी से जीत हासिल कर सकती है.  

कौन हैं संदीप पाठक?

आप ने डॉ संदीप पाठक को भी उम्मीदवार बनाया है. संदीप पाठक ने पंजाब की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने 3 साल पंजाब में डेरा डालकर बूथ लेवल तक संगठन बनाया. डॉ संदीप पाठक IIT में फीजिक्स के जाने माने प्रोफेसर हैं. वे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं. 

Advertisement

संदीप पाठक को पंजाब में आप का 'चाणक्य' भी कहा जा रहा है. उन्होंने पर्दे के पीछे रहते हुए आप की जीत में अहम भूमिका निभाई. संदीप पाठक ने IIT-Delhi में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. वे केजरीवाल से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. पाठक ने 2011 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से Ph.D किया. संदीप पाठक ने पंजाब में आप को बूथ लेवल पर मजबूत करने के लिए अहम भूमिका निभाई. राज्य में सटीक सर्वे, उम्मीदवारों के चयन और पंजाब में आप की जीत की रणनीति बनाने के पीछे संदीप पाठक का ही हाथ माना जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement