scorecardresearch
 

28 साल की AAP विधायक बनीं दुल्हन, पार्टी के कार्यकर्ता से रचाई शादी

Punjab News: AAP विधायक नरिंदर कौर भराज शुक्रवार को पटियाला स्थित एक डेरे में अपनी पार्टी के ही कार्यकर्ता मनदीप सिंह लक्खेवाल के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं. यह शादी समारोह पटियाला में बाबा पूरन दास के डेरे में हुआ.

Advertisement
X
नरिंदर कौर भराज बनीं मनदीप सिंह लक्खेवाल की जीवनसंगिनी.
नरिंदर कौर भराज बनीं मनदीप सिंह लक्खेवाल की जीवनसंगिनी.

पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक नरिंदर कौर भराज आज विवाह बंधन में बंध गईं. 28 साल की नरिंदर ने खुद से एक साल बड़े पार्टी कार्यकर्ता मनदीप सिंह लक्खेवाल संग एक बेहद सादे समारोह में फेरे लिए. पटियाला के गांव रोडेवाल स्थित गुरुद्वारा साहिब में दोनों के आनंद कारज की रस्में निभाई गईं.  

Advertisement

शादी के बाद नरिंदर कौर ने पत्रकारों से कहा कि आम आदमी पार्टी ने साधारण परिवारों से उम्मीदवार चुनकर सरकार बनाई है, इसीलिए साधारण परिवार होने के नाते हमने साधारण तरीके से ही शादी की है.

AAP विधायक नरिंदर ने कहा कि राजनीतिक जिम्मेदारी के साथ-साथ अब परिवारिक जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, लेकिन इस बात की खुशी है कि उसको बांटने के लिए एक साथी भी मिल गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरिंदर कौर के गांव भराज और मनदीप सिंह के लखेवाल गांव के बीच महज 2 किलोमीटर की दूरी है. 

AAP विधायक के पति बने मनदीप सिंह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं. यही नहीं, मनदीप सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान नरिंदर कौर भराज के पक्ष में चुनाव प्रचार में भी उतर चुके हैं. 

Advertisement

बता दें कि 28 साल की नरिंदर पंजाब विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर संगरूर सीट से से 38 हजार से अधिक वोटों के अंतर से अपना पहला चुनाव जीता था. 

नरिंदर ने संगरूर सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय इंदर सिंगला को हराया था.

नरिंदर कौर ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला को चुनावी मैदान में शिकस्त दी थी, जो कि पिछली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. वहीं, इस चुनाव में युवा नरिंदर के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के विनरजीत सिंह गोल्डी और भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविंद खन्ना भी उतरे थे. 

(मनीष कौशल की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement