scorecardresearch
 

संगरूर शराब कांड में अब तक 8 लोगों की मौत, गांव के लोग ही करते हैं अवैध तस्करी

पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. अभी भी कुछ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और घटना की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है.

Advertisement
X
जहरीली शराब की बोतलें दिखाता मृतक का परिजन
जहरीली शराब की बोतलें दिखाता मृतक का परिजन

पंजाब (Punjab) में संगरूर के गुजरां गांव में बुधवार हुए शराब कांड में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. मरने वालों में गुजरान गांव से 6 लोग और ढंडोली से 2 लोग शामिल हैं, इसमें से दो सगे भाई थे. सभी ने जहरीली शराब पी रखी थी, हालत बिगड़ने पर पटियाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में कुल 17 मरीज गए थे. मौत से बचे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

अवैध शराब की तस्करी

जहरीली शराब पीने वाले सभी लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि ये दलित परिवारों से संबंध रखते थे. गांव वालों के मुताबिक गांव के ही रहने वाले कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करते हैं और गांव में जहरीली शराब लेकर आए थे. इतनी बड़ी घटना के बाद गांव के लोगों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट गया. 

मामले के संबंध में पुलिस ने गांव के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतकों के परिजन इंसाफ और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Punjab News: संगरूर में धीरे-धीरे घग्गर नदी का पानी हुआ कम, लोगों की मदद में NDRF

'पुलिस को सब पता है...'

गांव के लोगों ने बताया कि यहां सरेआम नाजायज तौर पर शराब बेची जाती है. पुलिस प्रशासन को सब कुछ पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती. हम चाहते हैं कि गरीब परिवारों को मुआवजा मिले और दोषियों को सजा. 

Advertisement

मामले की जांच के लिए SIT का गठन 

जिले के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी है, जो 72 घंटे में रिपोर्ट देगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि हमने इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही इस गांव के रहने वाले हैं. हम जांच कर रहे हैं कि शराब कहां से लाई गई थी और उसमें क्या मिलाया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement