पंजाब में शिवसेना के राज्य सचिव हरविंदर सोनी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. सूत्रों की मानें, तो सोनी ने साल 2012 में एक सिख सरदार की पगड़ी जबरदस्ती उतार दी थी, जिसके बदला लेने के लिए सोनी पर जानलेवा हमला किया गया. इससे पहले शिवसेना ने गुरदासपुर में सोमवार को बंद का ऐलान किया था.
सोनी गुरदासपुर में जब डिप्टी कमिश्नर के घर में बने पार्क में वॉलीबॉल खेल रहे थे, तब उन पर बदमाशों ने हमला किया. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लुधियाना जिले के खन्ना सरदार पुलिस स्टेशन के पास कश्मीर सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों ने कहा कि कश्मीर सिंह ने 2012 में पगड़ी उतरवाने और अगले दिन सिख युवक जसपाल सिंह की पुलिस फायरिंग में मौत के विरोध में सोनी पर हमला किया. सिंह को सोनी के गार्डस ने पीछा करने के बाद पकड़कर गुरदासपुर पुलिस के हवाले किया.
पुलिस ने बताया कि कश्मीर सिंह खुद को गुरुद्वारे से जुड़ा एक पाठी बता रहा है. सोनी के एक गार्ड ने बताया कि जब हमने कश्मीर सिंह को पकड़ा, तब वो खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. कश्मीर सिंह ने किसी आतंकी संगठन से संपर्क होने की बात खारिज की.