scorecardresearch
 

ड्रग्स के खिलाफ पंजाब सरकार ने बनाई विशेष टास्क फोर्स

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब की जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के 4 हफ्ते के अंदर ही पंजाब से ड्रग्स का सफाया कर दिया जाएगा और पंजाब में नशे का कारोबार करने वाले ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह

Advertisement

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब की जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के 4 हफ्ते के अंदर ही पंजाब से ड्रग्स का सफाया कर दिया जाएगा और पंजाब में नशे का कारोबार करने वाले ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

अपने इस वायदे को पूरा करने की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडीजीपी हरप्रीत सिद्धू की अगुवाई में अधिकारिक तौर पर पंजाब में ड्रग्स के खात्मे के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन कर दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडीजीपी को अगले 4 हफ्ते के अंदर पंजाब से ड्रग्स खात्मे के लिए पूरी खुली छूट दी है और डे-टू-डे बेसिस पर तमाम एक्शन की रिपोर्ट सीधे CM ऑफिस को देने के लिए कहा है.

Advertisement

साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडीजीपी हरप्रीत सिद्धू को साफ कर दिया है कि अगर नशे के कारोबार में कोई भी राजनेता या रसूखदार व्यक्ति संलिप्त पाया जाए तो उसे भी किसी भी हाल या किसी भी सिफारिश के बावजूद छोड़ा ना जाए और उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए. हालांकि कैप्टन ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही पंजाब पुलिस ड्रग्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है और पिछले 10 दिनों में ही 200 से ज्यादा ड्रग तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.

अकाली दल के नेता परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा, 'पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी ने कहा कि एसटीएफ तो अभी सिर्फ एक ऐलान है. पहले सरकार नशे के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लें तब हम देखेंगे कि ड्रग्स के खात्मे को लेकर आखिरकार सरकार की मंशा क्या है, और सरकार कितनी गंभीर है.'

पूर्व डीजीपी पंजाब के शशिकांत ने कहा, 'STF का गठन करके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव पूर्व किया अपना वायदा तो पूरा कर दिया है लेकिन STF पंजाब में फैली नशे की जड़ों को कब तक खत्म कर पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement