scorecardresearch
 

पंजाब में सिर्फ रविवार को 3230 जगहों पर जली पराली, इस सीजन में 17 हजार से ज्यादा मामले

पंजाब में इस सीजन में अब तक 17,403 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं इनमें से कल 78.25% यानी 13,617 मामले पिछले 8 दिनों में ही सामने आए हैं. 5 नवंबर को इस सीजन में एक ही दिन के रिकॉर्ड 3,230 घटनाएं दर्ज की गई हैं.

Advertisement
X
पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला जारी (फाइल फोटो)
पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला जारी (फाइल फोटो)

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है तो वहीं पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच पंजाब की भगवंत सरकार ने प्रदूषण से बचने के लिए कई गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इसके अलावा लोगों से मास्क लगाने की अपील की भी की गई है. इस बीच पंजाब में पराली जलाई जाने की घटनाओं में तेजी देखी गई है. इस सीजन में पराली जलाने के कुल मामलों का 78 फीसदी बीते आठ दिनों में रिकॉर्ड किया गया है.  

Advertisement

पंजाब में इस सीजन में अब तक 17,403 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं इनमें से कल 78.25% यानि 13,617 मामले पिछले 8 दिनों में ही सामने आए हैं. 5 नवंबर को इस सीजन में एक ही दिन के रिकॉर्ड 3,230 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जबकि हरियाणा में रविवार को सिर्फ 109 जगह ही पराली जलाई गई है.  

पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक, खेतों में पराली जलाने की 3,230 नई घटनाओं के बाद इस सीजन में अबतक पंजाब में कुल 17,403 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में पराली जलाने की घटनाएं इस मौसम में कुल घटनाओं का 56 फीसदी हैं.  

रोज 10 'सिगरेट' पीने को मजबूर हम! दिल्ली-NCR की जहरीली हवा को कितना खतरनाक बता रहे डॉक्टर्स

हालांकि इस साल 15 सितंबर से 5 नवंबर तक दर्ज की गई पराली जलाने की घटनाओं की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज की गई 29,400 से 41 फीसदी कम हैं. पंजाब में साल 2021 में इस दौरान कुल 28,792 घटनाएं सामने आई थीं.  

Advertisement

5 नवंबर को पराली जलाने की 3,230 घटनाएं 

रविवार को दर्ज की गई 3,230 पराली जलाने की घटनाओं में से संगरूर में सबसे अधिक 551 घटनाएं दर्ज की गईं. इसके बाद फिरोजपुर में 299, मनसा में 293, बठिंडा में 247, बरनाला में 189, मोगा में 179, तरनतारन में 177 और पटियाला में 169 घटनाएं हुईं.  

क्या दिल्ली में पाबंदियों का नया दौर शुरू होगा? प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

इस सीजन में संगरूर में सबसे ज्यादा घटनाएं 

प्रदेश में 5 नवंबर, 2021 को 5,327 और 5 नवंबर, 2022 में 2,817 घटनाएं दर्ज हुई थीं. आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में दर्ज हुईं पराली की 17,403 घटनाओं में से संगरूर 2,698 में सबसे ज्यादा हुईं. इसके बाद फिरोजपुर में 1,830, तरनतारन में 1762, अमृतसर में 1432, पटियाला में 1261 और मनसा में 1256 घटनाएं हुई हैं.  

पंजाब में पराली जलाने की किस साल-कितनी घटनाएं?  

पंजाब में साल 2022 में 49,922, साल 2021 में 71,304, साल 2020 में 76,590, साल 2019 में 55,210 और साल 2018 में 50,590 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement