scorecardresearch
 

पंजाब: तरनतारन हमले में बड़ा खुलासा, रूस के बने RPG का हुआ इस्तेमाल, एक्शन में NIA

पंजाब के तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस थाने पर हुए अटैक में खुलासा हुआ है कि हमला रूस में बने आरपीजी से किया गया था. हमले की साजिश रचने वाले बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, दो बाइक पर सवार थे और अन्य एसयूवी ब्रेजा में जा रहे थे.

Advertisement
X
तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमला.
तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमला.

पंजाब के तरनतारन में हुए आरपीजी हमले की जांच तेज हो गई है. इस बीच खुलासा हुआ है कि सरहाली कलां पुलिस स्टेशन पर हुए इस हमले में रूस के बने आरपीजी-22 का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. 

Advertisement

पुलिस ने जिन संदिग्धों से पूछताछ की है उनमें अमृतसर से तीन और तरनतारन से दो संदिग्धों को पकड़ा गया है. इसके साथ ही गोविंदवाल साहिब जेल में बंद एक कैदी समेत 9 अन्य लोगों से पूछताछ की गई है. तरनतारन मामले को लेकर एनआईए का भी एक्शन जारी है. एजेंसी ने सरहाली कलां थाने से करीब 15 किलोमीटर दूर हरिके पाटन स्थित हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी लखबीर सिंह लांडा के घर और ट्यूबवेल पर छापा मारा. हालांकि इस दौरान लांडा के घर पर कोई नहीं मिला.  

5 हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम 

तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस थाने पर हमले की साजिश रचने वाले बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, दो बाइक पर सवार थे और अन्य एसयूवी ब्रेजा में जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि हमलावर हरिके पाटन और सरहाली के बीच एक ढाबे पर रुके थे. सरहाली कलां पुलिस थाने के SHO प्रकाश सिंह को हटाकर सुखबीर सिंह को बनाया गया है. 

Advertisement

हमलावरों ने ढाबा पर मांगा था खाना 

इन हमलावरों ने ढाबे पर खाना भी मांगा था, हालांकि मालिक ने मना कर दिया था. सूत्रों का कहना है कि पांच में से चार बदमाश हिंदी में बातचीत कर रहे थे, जबकि उनमें से एक बीमार था और एक शारीरिक रूप से अक्षम था. पंजाब पुलिस आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश कर रही थी. इसी इनपुट के आधार पर एनआईए ने लखबीर सिंह लांडा के घर की छापेमारी की थी.  

SFJ ने ली हमले की जिम्मेदारी 

तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन पर देर रात RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड) अटैक की जिम्मेदारी खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है. ये हमला जहां हुआ है, वहां गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई रिंदा के टेरर को कायम रखना चाहती है. इसी वजह से माना जा रहा है कि सांकेतिक तौर पर ये अटैक किया गया है.  

UAPA के तहत दर्ज हुआ केस: पंजाब DGP 

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया. यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया. UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement