scorecardresearch
 

NIA करेगी तरन तारन ब्लास्ट की जांच, आतंकी साजिश की आशंका

पंजाब में पांच सितंबर के तरन तारन ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी. केंद्र ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से तरन तारन ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंपने के निवेदन को स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पंजाब में पांच सितंबर के तरन तारन ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. पंजाब सीएमओ के मुताबिक केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से तरन तारन ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंपने के निवेदन को स्वीकार कर लिया है.

5 सितंबर की देर रात को हुए इस संदिग्ध धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही इसमें एक युवक घायल हो गया था. बाद में शुरुआती जांच में पंजाब पुलिस ने पाया कि ये युवक विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकों के कहने पर तरन तारन के गांव में खाली प्लॉट में बम बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस बम के माध्यम से इनको पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए बड़ी वारदात को अंजाम देना था.

अब इस ब्लास्ट की साजिश की तह तक जाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से इस ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपने का निवेदन किया था, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. वहीं इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है.

Advertisement

ब्लास्ट के दौरान आशंका जताई जा रही थी कि खाली प्लॉट में जमीन के अंदर या तो बम छुपाने की कोशिश की जा रही थी या जमीन में दबाकर रखे गए बम को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान खुदाई के वक्त तेज धमाका हुआ. जिसमें वहां पर मौजूद 3 लोगों में से दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement
Advertisement