पंजाब में पांच सितंबर के तरन तारन ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. पंजाब सीएमओ के मुताबिक केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से तरन तारन ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंपने के निवेदन को स्वीकार कर लिया है.
5 सितंबर की देर रात को हुए इस संदिग्ध धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही इसमें एक युवक घायल हो गया था. बाद में शुरुआती जांच में पंजाब पुलिस ने पाया कि ये युवक विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकों के कहने पर तरन तारन के गांव में खाली प्लॉट में बम बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस बम के माध्यम से इनको पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए बड़ी वारदात को अंजाम देना था.
Punjab CMO: Centre accepts Punjab Government’s recommendation to hand over the 5th September, Tarn Taran blast case to National Investigation Agency, in view of its national & international ramifications & suspected links of the accused with Pak-backed Sikhs for Justice (SFJ).
— ANI (@ANI) September 20, 2019
अब इस ब्लास्ट की साजिश की तह तक जाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से इस ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपने का निवेदन किया था, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. वहीं इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है.
ब्लास्ट के दौरान आशंका जताई जा रही थी कि खाली प्लॉट में जमीन के अंदर या तो बम छुपाने की कोशिश की जा रही थी या जमीन में दबाकर रखे गए बम को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान खुदाई के वक्त तेज धमाका हुआ. जिसमें वहां पर मौजूद 3 लोगों में से दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.