पंजाब के मोगा जिले में एक महिला ने एक डॉक्टर पर रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी डॉक्टर ने इलाज के बहाने उसके साथ अपने क्लिनिक में रेप किया. महिला को मेडिकल जांच के भेजा गया है, जबकि आरोपी डॉक्टर फरार है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने शुक्रवार को जसगीर सिंह नाम के डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने महिला से उस वक्त रेप किया जब वह इलाज के लिए उसके क्लिनिक गई थी. महिला ने बताया कि इस दौरान शोर मचाने पर आरोपी डॉक्टर भाग खड़ा हुआ.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है, जबकि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.