scorecardresearch
 

पंजाब: यूथ कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या, CM अमरिंदर बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब के DGP को निर्देशित किया है कि मामले की एक त्वरित जांच सुनिश्चित करें. इस जघन्य कांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. 

Advertisement
X
यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर (फ़ोटो- @IYCPunjab)
यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर (फ़ोटो- @IYCPunjab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरीदकोट यूथ कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या
  • CM कैप्टन अमरिंदर ने जताया दुख
  • कहा- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

पंजाब के फरीदकोट जिले में यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुरलाल को गुरुवार शाम दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए पंजाब के डीजीपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि फरीदकोट यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर हमले की घटना चौंकाने वाली है. मैंने पंजाब के DGP को निर्देशित किया है कि मामले की एक त्वरित जांच सुनिश्चित करें. इस जघन्य कांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. 

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने फरीदकोट के जुबली चौक पर कांग्रेस नेता पर कई राउंड गोलियां चलाई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गुरलाल सिंह फरीदकोट जिले के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष थे. 

Advertisement

वहीं, न्यूज एजेंसी से बात करते हुए फरीदकोट के एसपी ने बताया कि दो अज्ञात हमलावरों ने गुरलाल सिंह भुल्लर पर 10 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई. मामले की जांच जारी है. फिलहाल, अभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. 

गौरतलब है कि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हाल ही में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, इन चुनावों के दौरान काफी हिंसा देखने को मिली. इस दौरान अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर भी हमला हुआ. अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि ये हमला कांग्रेसियों ने किया है. इस हमले के बाद अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. यही नहीं निकाय चुनाव में आप-कांग्रेस, बीजेपी  और अकाली के वर्कर्स के बीच झड़प की खबरें आईं थीं. 

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement