लुधियाना की एक अदालत ने एक पंजाबी लोक गायक को एक लड़की से रेप के आरोप में दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. नछत्तर गिल को बीती रात गिरफ्तार किया गया और उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट किरण ज्योति के समक्ष बुधवार को पेश किया गया.
नछत्तर को अपने राजनीतिक संपर्कों को लेकर भी जाना जाता है. बलात्कार के आरोप को लेकर तीन लोगों के साथ उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पीड़ित लड़की एक स्थानीय मॉडल है, जिसने गिल पर मॉडलिंग और संगीत वीडियो एलबम में काम दिलाने के बहाने रेप करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने बताया कि गायक पर यह आरोप भी लगाया गया है कि लड़की को पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर उसे पिलाने के बाद उसका एक MMS भी बनाया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शहर के तीन बिल्डर्स ने भी उसके साथ रेप किया, जिन्होंने उसे विदेश भेजने का भरोसा देकर उसके माता-पिता से 20 लाख रुपये लिए थे.
ऑटोग्राफ लेने का ये खामियाजा भुगतना पड़ा
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता लड़की ने अपने बयानों में बताया है कि 2006 में जालंधर में मिस वर्ल्ड पंजाबन की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. तब पंजाबी गायक नछत्तर गिल मुख्य मेहमान के रूप आया था. वह गिल से ऑटोग्राफ लेने गई. गिल ने उसे मॉडल बनाने की बात कही और अपना मोबाइल नंबर दे दिया.
इसके बाद लड़की ने गिल से संपर्क किया और फिर दोनों की मुलाकातें होती रहीं. उसके बाद गिल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही गिरफतार किया गिया है.