पंजाबी गीतों के मशहूर सिंगर धर्मप्रीत ने भटिंडा में अपने घर पर सोमवार दिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनके मौत की खबर से पॉलीवुड को जहां गहरा धक्का पहुंचा है, वहीं सुसाइड के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के मुताबिक, धर्मप्रीत रविवार देर रात एक प्रोग्राम करके घर लौटे थे, जिसके बाद पटेल नगर स्थित उनके घर में उनका शव पंखे से लटका पाया गया. मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है, लिहाजा मौत के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं खबरों के मुताबिक धर्मप्रीत काफी दिनों से मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे.