पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला केस (Sidhu Moose Wala Murder Case) में एनआईए ने उसकी मुंहबोली बहन मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफसाना खान से मंगलवार को पूछताछ की थी. इस दौरान अफसाना खान से पांच घंटे तक सवाल-जबाव किया गया था. इस पर बुधवार को प्लेबैक सिंगर ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी बात कही है.
अफसाना ने कहा कि ''मुसेवाला के कत्ल की जांच सच्ची एजेंसी के पास पहुंच चुकी है, जिसकी मुझे खुशी है. NIA ने मुझसे 5-6 घंटे पूछताछ की है, अब मुझसे जो पूछा गया वो एनआईए, मुझे ही पता है या फिर मेरे रब को.''
देखें वीडियो...
सिंगर ने आगे कहा ''मैं एक गरीब परिवार से हूं और मैंने गायकी के दम पर अपना मुकाम बनाया है. मेरे ऊपर कई तरह के इल्जाम लगाए गए हैं. मगर, मुझे इस बात की खुशी है कि जो मामला है, एनआईए के पास पहुंच चुका है और सिद्धू मुसेवाला को इंसाफ जरुर मिलेगा. सिद्धू मूसेवाला मेरा भाई था और हमेशा रहेगा.''
NIA को दिए हैं कुछ नाम
अफसाना खान ने किसी भी गैंग/गैंगस्टर के साथ अपने संबंधों की मीडिया रिपोर्टों का खंडन भी किया. दावा किया कि एनआईए से पूछताछ नियमित थी. साथ ही सिंगर ने गैंगस्टर-आतंकी सांठ-गांठ मामले में जांच के लिए NIA की प्रशंसा की. गायिका ने एजेंसी के साथ उन लोगों के नाम साझा करने का भी दावा किया है, जिनका संबंध मूसेवाला की हत्या से हो सकता है.
मूसेवाला के करीब थीं अफसाना
बात करें अफसाना खान और सिद्धू मूसेवाला की तो, दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग थी. मूसेवाला को अफसाना अपना भाई मानती थीं. अफसाना की शादी में मूसेवाला भी शामिल हुए थे. उन्होंने मूसेवाला के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे.
मूसेवाला की मौत ने अफसाना को भी बुरी तरह तोड़ा था. मूसेवाला तो चले गए, पर अफसाना आज भी अपने मुंहबोले भाई संग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अफसाना के ये पोस्ट बताते हैं वे आज भी उन्हें कितना याद करती हैं. मूसेवाला के परिवार संग भी अफसाना की तस्वीरें हैं. अफसाना अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए भी नजर आती हैं.
मूसेवाला का हुआ था मर्डर
सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महज 28 साल की उम्र में मूसेवाला ने दुनिया को अलविदा कहा था. सिद्धू मूसेवाला अपने करियर के पीक पर थे. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. एक सक्सेसफुल सिंगर को कम उम्र में यूं गोलियों से दिनदहाड़े छलनी किया जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था.
हमलावरों ने एके-47, एके-94 समेत दूसरे हथियार से करीब 30 राउंड फायर किए थे. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. गोल्डी बराड़ कनाडा से ऑपरेट करता है. मूसेवाला की मौत को महीनों बीत गए हैं, लेकिन अभी तक सिंगर को न्याय नहीं मिला है. मूसेवाला का परिवार और फैंस न्याय की लगातार गुहार लगा रहे हैं.