विदेश में एक और भारतीय युवक की मौत की खबर है. ताजा मामला अमेरिका के सैक्रामेंटो से आया है. यहां एक पंजाबी युवक की ब्रेन स्ट्रोक के कारण मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, जोगा सिंह का बेटा मनप्रीत सिंह सुरखपुर गांव का रहने वाला था. वो 9 महीने पहले अमेरिका गया था.
मनप्रीत सिंह के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वो अपनी विधवा मां का एकमात्र सहारा था. जैसे ही रिश्तेदारों और परिवार को बेटे की मौत की सूचना मिली, कोहराम मच गया. सभी लोग गहरे सदमे में हैं. कोई भी ज्यादा कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है.
अगस्त में गुजरात के युवक की अमेरिका में हो गई थी मौत
इससे पहले अगस्त में टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका घूमने गए गुजरात के युवक की सड़क पार करते समय गाड़ी के कुचले जाने के कारण मौत हो गई थी. उसके ऊपर से एक के बाद एक 14 गाड़ियां गुजर गईं थी.
दरअसल, गुजरात के पाटन का रहने वाला दर्शील ठक्कर टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका घूमने के लिए गया था. 29 जुलाई की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रोड क्रॉस करते वक्त वो तेज रफ्तार कार से टकरा गया था. इसके बाद उसके ऊपर से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां निकल गईं. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
हादसे के दौरान उसके साथ उसका दोस्त भी था, जिसने बताया था, सिग्नल बंद था दर्शील सड़क पार कर रहा था. तभी सिग्नल चालू हो गया और गाड़ियां तेज रफ्तार में उसकी ओर बढ़ीं. दर्शील कार से टकराकर नीचे गिर गया और एक के बाद एक 14 गाड़ियों ने दर्शील को बुरी तरह से रौंद दिया. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.