पंजाब में अपनी तीन दिन की यात्रा खत्म करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा पहुंच गए हैं. राहुल की ट्रैक्टर रैली अब से कुछ देर पहले हरियाणा बॉर्डर के पास पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी खुद ही ट्रैक्टर चला रहे थे. राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर को चला रहे हैं उसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी बैठे थे.
हरियाणा सरकार शुरू में राहुल के इतने बड़े काफिले को राज्य में प्रवेश की इजाजत नहीं दे रही थी, इसके बाद राहुल गांधी ने बॉर्डर पर ही धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया. फिर काफी विचार विमर्श के बाद हरियाणा सरकार ने राहुल गांधी की रैली को राज्य में प्रवेश की इजाजत दे दी.
हरियाणा सरकार ने आखिरकार राहुल गांधी के ट्रैक्टर काफिले को राज्य में प्रवेश की इजाजत दे दी है. अब राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ हरियाणा की सीमा में पहुंच गए हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब से हरियाणा आ रहे राहुल गांधी को हरियाणा सरकार ने ट्रैक्टरों के साथ राज्य में घुसने की इजाजत नहीं दी है. इसके विरोध में राहुल गांधी इजाजत मिलने तक बॉर्डर पर धरना देंगे. हालांकि थोड़ी देर बाद ही राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश की इजाजत मिल गई.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और हरियाणा पुलिस के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई.
They have stopped us on a bridge on the Haryana border. I’m not moving and am happy to wait here.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2020
1 hours, 5 hours, 24 hours, 100 hours, 1000 hours or 5000 hours. pic.twitter.com/p6ZGQaTay5
इसस पहले राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वे किसानों को आज़ादी दे रहा हैं, अगर ये आपने किसानों के लिए किया तो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश पूरे देश के किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं? सड़कों पर क्यों हैं?
पंजाब में रैली को किया संबोधित
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में अपनी किसान यात्रा के तीसरे दिन जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में कहा कि मोदी सरकार 6 साल से किसानों, मजदूरों और गरीबों पर आक्रमण कर रही है. केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, बस अपने अमीर दोस्तों के लिए ही किया.
राहुल गांधी ने कहा कि भट्टा परसौल में हमने जमीन के लिए लड़ाई लड़ी और जब मोदीजी आए तो उसे ही बदल दिया लेकिन हमने लड़ाई लड़ी. राहुल ने कहा कि एक दिन मोदी जी ने नोट बंद कर दिए, सारे गरीब-किसान बैंक के बाहर खड़े थे लेकिन अंबानी-अडानी बैंक के बाहर नहीं थे.
#WATCH: Congress leader Rahul Gandhi drives a tractor as part of his party's 'Kheti Bachao Yatra' in Noorpur. Punjab CM Captain Amarinder Singh and party's state chief Sunil Jakhar also present. pic.twitter.com/uOd6XzwgHh
— ANI (@ANI) October 6, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदीजी ने आधी रात को जीएसटी लागू किया, दुकानदार, कारोबारी सब खत्म हो गए. क्योंकि वो अपने अमीर दोस्तों के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं. कोविड के समय कृषि कानून लाया गया, क्योंकि उन्हें लगा था कि कोरोना के डर से किसान सड़क पर नहीं आएगा.
राहुल बोले कि किसान जान दे देगा, लेकिन अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेगा. इस सिस्टम में कमी है, मंडियां बढ़ाना जरूरी है लेकिन मोदी तो इस सिस्टम को ही खत्म कर रहे हैं. अगर मंडी खत्म होगी, तो किसान क्या करेगा.
राहुल ने कहा कि आज जवान बॉर्डर पर खड़ा है, लेकिन मोदीजी 8000 करोड़ के विमान खरीद रहे हैं. राहुल बोले कि कांग्रेस अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेगी. जैसे ही हमारी सरकार आएगी, तुरंत हम इन तीनों कानूनों को फाड़ कर फेंक देंगे.