scorecardresearch
 

ट्रेन के जनरल कोच में बैठ अंबाला पहुंचे राहुल गांधी, हुआ जोरदार स्वागत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौसम की मार से प्रभावित किसानों से मुलाकात करने पंजाब रवाना हो गए हैं. राहुल ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर पंजाब के खन्ना मंडी के लिए रवाना हुए.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौसम की मार से प्रभावित किसानों से मुलाकात करने पंजाब पहुंच गए हैं. राहुल ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर पंजाब के अंबाला पहुंचे. यहां राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल भी यहां मौजूद थे.

Advertisement


विदेश में 56 दिंनों की छुट्टी बिताने के बाद एका एक लय में आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पंजाब में किसानों की सुध लेने पहुंचे. पहले उन्होंने ट्रेन के जनरल कोच में सफर किया और लुधियाना जिले में पड़ती तहसील खन्ना में स्थित एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में पहुंचे.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सरकार पर तीखे हमले किए. किसान का गेहूं ना उठाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को सीधे रूप से दोषी ठहराया साथ में उन्होंने यह भी कहा कि बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा भी किसानों को नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा के सरकार कहां हैं यह किसी को नहीं पता. उन्होंने मौजूदा सरकार को कुछ पूंजीपतियों की सरकार बताया. उनके मुताबिक सरकार पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही है और गरीब किसानों की ज़मीन छीन कर उन्हीं पूंजीपतियों को दे देना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी ये किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी और किसानों की जमीन किसानों के पास ही रहेगी.

Advertisement

इस बीच पंजाब सरकार ने किसानों के मुआवजे के लिए 4 हजार करोड़ रुपये मुआवजे की राशि जारी करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement