कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब के उस किसान के परिवार से मुलाकात की, जिसने कुछ दिन पहले खुदकुशी कर ली थी. राहुल फतेहगढ़ साहिब जिले के दादू माजरा गांव पहुंचे और किसान के परिवार से मिले.
शोकाकुल परिवार की एक महिला काफी देर तक राहुल को गले से लगाकर रोती रही. एक महिला ने उनसे मनरेगा का पैसा न मिलने की शिकायत की तो उन्होंने कहा, 'चिंता मत करो. आपका हक किसी को नहीं मारने देंगे.'
फसलों के खराब होने और कर्ज के बोझ की वजह से किसान सुरजीत सिंह ने हाल ही में खुदकुशी कर ली थी . सुरजीत सिंह उन किसानों में से थे जिन्होंने 28 अप्रैल को राहुल के पंजाब दौरे पर उन्हें किसानों की हालत के बारे में बताया था.
राहुल ने किया था ट्वीट
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सुरजीत की खुदकुशी पर ट्विटर पर शोक जताया था. खुदकुशी के अगले दिन उनके दफ्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'सरदार सुरजीत सिंह, जिनसे मैं अपने पंजाब दौरे पर मिला था, की मौत की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.'
Farmers in our country are in deep distress.I urge the Modi-Badal Govt to take action ¬ continue to ignore their plight:Rahul Gandhi(2/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 11, 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश सरकार से इस मामले पर कार्रवाई करने की अपील की. @OfficeOfRG ने लिखा, 'हमारे देश के किसानों की हालत बहुत बुरी है. मैं मोदी और बादल सरकार से अपील करता हूं कि वे अपने वादे की अनदेखी न करें और कार्रवाई करें.'
सल्फास खाकर सुरजीत ने दे दी जान
62 साल के सुरजीत सिंह ने पिछले हफ्ते बुधवार को सल्फास खाकर जान दे दी थी. सुरजीत के बेटे कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के साथ सुबह खेतों पर काम करके लौटा, फिर उन्होंने उसे डीजल लेने भेज दिया. जब कुलविंदर वापस आए तो सुरजीत के मुंह से झाग निकल रहा था और उनके पास से सल्फास की बू आ रही थी.
कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी फतेहगढ़ साहिब दौरे पर पहुंचे थे तो सुरजीत ने उन्हें किसानों के कर्ज के बोझ तले दबे होने के बारे में बताया था. उनके बेटे कुलविंदर ने बताया, 'हमारे पास 6 एकड़ जमीन है और हम बाकी 19 एकड़ ठेके पर लेकर खेती करते हैं. फसल बर्बाद होने के कारण हम पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था.' कुलविंदर ने प्रशाशन से किसानों के कर्ज माफ़ करने की मांग की.
किसान की खुदखुशी के मामले मे सरहिंद के विधायक कुलजीत सिंग नागरा ने पंजाब और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं है. सुरजीत की खुदकुशी के मामले में जब जांच अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है और अब रिपोर्ट आने का इंतजार है.