रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बठिंडा स्टेशन पर राजपुरा-बठिंडा दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास किया. इसी के साथ नये दोहरीकृत मानसा-बठिंडा रेल लाइन को भी चालू कर दिया गया.
इसके अलावा रेलमंत्री ने लुधियाना-अम्बाला, जलंधर-पठानकोट, जालंधर-फिरोजपुर, ब्यास-गोइंदवाल, बठिंडा बाई पास लाइन और धुरी- बठिंडा लाइन पर 16 सीमित ऊंचाई के सब-वे का शिलान्यास, नये स्टेशन भवन ब्यास, नया रनिंग रूम, लुधियाना, फूड प्लाजा, फिरोजपुर स्टेशन आदि का राष्ट्र को समर्पित किया और बठिंडा रेलवे स्टेशन पर 05 वाटर वेंडिंग मशीनों का शुभारंभ किया.
राजपुरा-बठिंडा रेल लाइन, अम्बाला मंडल के राजपुरा-बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल सेक्शन का भाग है. राजपुरा-धुरी-बठिंडा रेल लाइन, इकहरी गैर विद्युतीकृत बड़ी रेल लाइन सेक्शन है. लगभग 1251.25 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर इस 172 किमी लंबे रेल सेक्शन का दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने पर राजपुरा से बठिंडा तक रेल यातायात का सुगम परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा. इस रेल मार्ग पर बहुत से महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर जैसे पटियाला और बठिंडा, उर्वरक और थर्मल पावर प्लांट, खाद्यान लदान प्वाइंट, शिक्षा केन्द्र तथा सैनिक छावनियां हैं.
इस समय इस रेलमार्ग पर यात्री यातायात प्रतिवर्ष 6.42 प्रतिशत दर से बढ़ रहा है और लाइन क्षमता की उपयोगिता बढ़कर 130 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसलिए राजपुरा-बठिंडा सेक्शन का रेल दोहरीकरण करना बेहद आवश्यक है. 297 किमी लंबे दिल्ली-बठिंडा रूट पर मानसा-बठिंडा रेल लाइन के दोहरीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है. इस सेक्शन के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर इस लाइन के सुगम यातायात के साथ-साथ लाइन क्षमता में वृद्धि होगी, इस रूट पर अनेक खाद्यान प्वाइंट और पंजाब व राजस्थान के थर्मल प्लांटों के लिए कोयले की आपूर्ति के प्वाइंट हैं. सद्दासिंहवाला के पास नया थर्मल प्लांट, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के लिए आपूर्ति इसी रेल मार्ग से की जाती है.
पंजाब के विभिन्न सेक्शनों पर सुगम रेल और सड़क यातायात संचालन के लिए 16 सीमित ऊंचाई के सब-वे के लिए अनुमानित 38.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इनके निर्माण से रेल लाइनों को पार करने के लिए सड़क यातायात को सुविधाजनक और सुरक्षित मार्ग भी मिलेगा.
रविवार को इस रूट के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं इस क्षेत्र के रेल उपयोगकर्ताओं को समर्पित की गई हैं. महत्वपूर्ण धार्मिक क्षेत्र ब्यास पर नया स्टेशन भवन, फिरोजपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए फूड प्लाजा और बठिंडा स्टेशन पर विभिन्न प्लेटफार्मों पर ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 5 वाटर वेंडिंग मशीनों का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर ट्रैवलिंग ट्रेन स्टाफ जैसे ड्राइवर और गार्ड इत्यादि के लिए लुधियाना में एक मॉडल रनिंग रूम को भी समर्पित किया गया.
इस अवसर पर अपने भाषण में रेलमंत्री ने उल्लेख किया कि भारतीय रेल पंजाब में और भी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है. यह परियोजना उद्योग, कृषि, सैनिक बल और रेल उपयोगकर्ताओं को पंजाब राज्य के दूर-दराज के क्षेत्र और बॉर्डर जिलों के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास है. रेलवे द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के जरिए आधुनिक भारत के निर्माण हेतु प्रयास किया गया है और उन्होंने कहा है कि रेलवे भविष्य में भी आवश्यक क्षेत्रों में निरंतर प्रगति के लिए प्रयासरत रहेगी.