राजस्थान के वुशू खिलाड़ी मोहित शर्मा की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खेलते समय मौत हो गई. वो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप में 85 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मुकाबला लड़ रहे थे. मैच के दौरान अचानक मैट पर गिर पड़े, जिसके बाद रेफरी और अधिकारियों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वो बेहोश रहे.
मोहित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वो जयपुर के कालवाड़ स्थित विवेक पीजी कॉलेज के छात्र थे और राजस्थान यूनिवर्सिटी की टीम का हिस्सा थे. घटना के समय मोहित अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुकाबला कर रहे थे.
वुशू खिलाड़ी अचानक मैट पर गिरा हुई मौत
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मोहित फाइट के दौरान अचानक मैट पर गिर गए. यह देख रेफरी और मेडिकल टीम तुरंत रिंग में पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दे दी है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के सचिव प्रमोद सिंह ने खिलाड़ी की मौत की पुष्टि की है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही कारण सामने आएगा, लेकिन शुरुआती जांच में हार्ट अटैक को मौत की वजह माना जा रहा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस मामले में राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, राजस्थान खेल परिषद के कोच राजेश टेलर और टीम मैनेजर हीलालाल चौधरी ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. टीम का चयन कोच राजेश टेलर ने किया था.
घडुआं थाना प्रभारी कमल तनेजा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. मोहित को अस्पताल ले जाने वाले राहुल चौधरी और कोच हीरालाल ने भी इस मामले में कुछ कहने से बचाव किया. यह घटना खेल जगत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि एक युवा खिलाड़ी ने मैदान में ही दम तोड़ा.