scorecardresearch
 

पठानकोट में बोले राजनाथ- पाकिस्तान के साथ कश्मीर मुद्दा नहीं, मसला तो PoK है

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'जब भी हमारी सरकार रही है, कोई भी माई का लाल हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका.'

Advertisement
X
पठानकोट में गृह मंत्री राजनाथ सिंह
पठानकोट में गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के संबंधों में कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है. एक दिवसीय दौरे पर पठानकोट पहुंचे सिंह ने कहा कि हमारा मुद्दा पाक अधि‍कृत कश्मीर है और अब पड़ोसी मुल्क से उसी सिलसिले में बात होगी.

राजनाथ सिंह मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर आयोजित सेमिनार में शि‍रकत करने पठानकोट पहुंचे थे. इस दौरान अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ कश्मीर कभी हमारा मुद्दा हो ही नहीं सकता. हमारा मुद्दा तो पीओके है. अब पाक के साथ जो भी बात होगी वह कश्मीर पर नहीं बल्कि पीओके पर होगी.'

'PAK को साबित करना होगा कि वह आतंक विरोधी है'
पठानकोट हमले की जांच के बाबत राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को एनआईए को जांच के लिए अपने मुल्क आने का मौका देना चाहिए. यह उसके आतंक विरोधी होने का सुबूत होगा. अन्यथा उसे दुनिया आतंक हितैषी देश कहेगा. गृह मंत्री ने कहा कि पठानकोट हमले के मामले मे अगर पाकिस्तान भारत को जांच करने का मौका नहीं देता तो इसका मतलब होगा उसने भारत के साथ धोखा किया. उसे यह प्रमाणित करना होगा की वह आंतक का हिमायती नहीं है.

Advertisement

'कोई माई का लाल आरोप नहीं लगा सकता'
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देशवासियों के आन-बान और शान पर कभी आंच नहीं आने देगी. मोदी सरकार की उपलब्धि‍यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि विकास की ओर पहला कदम सुरक्षा है. हर नागरिक को यह महसूस होना चाहिए कि वह सुरक्षि‍त है. सीमा को सुरक्षि‍त करने की जरूरत है.' राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'जब भी हमारी सरकार रही है, कोई भी माई का लाल हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका.'

Advertisement
Advertisement