केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हो रही गोलीबारी का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने आश्वासन देने के बावजूद सीमा पर संघर्ष विराम तोड़ा है. लेकिन गृहमंत्री डोकलाम को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए. राजनाथ सिंह से जब डोकलाम पर चीन के दावा से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'आप चिंता मत करिए डोकलाम का मुद्दा पहले ही रिजर्व हो चुका है.'
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत को कमजोर देश समझने की गलती न करे क्योंकि भारत अब एक ताकतवर देश बन चुका है. सीमा पार से हाल के दिनों में सीजफायर उल्लंघन के मामले बढ़ें हैं और गोलीबारी में जान-माल का भारी नुकसान भी हुआ है.
PAK ने की वादाखिलाफी
गृहमंत्री ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है और पड़ोसी होने के नाते उसे भारत के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए, हमने तो बार-बार अपनी तरफ से दोस्ताना रिश्ता कायम करने की पहल की है. तीन-चार दिन पहले ही पाकिस्तान के रेंजर आए थे और हमारे बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल के साथ एक मीटिंग की और मीटिंग में आश्वस्त किया था कि अब सीजफायर नहीं तोड़ा जाएगा.'
सब्र का इम्तेहान न ले पाक
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'आश्वासन के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर तोड़ा जा रहा है. मैं ज्यादा कुछ ना कहते हुए कहना चाहता हूं कि हमारी विनम्रता और शालीनता की पराकाष्ठा रहती है और हम पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसियों के साथ दोस्ताना रिश्ते बना कर रखना चाहते हैं. लेकिन हमारी शालीनता का गलत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए'. उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर देश नहीं रहा और अब एक ताकतवर देश बन चुका है.
कश्मीर के डिप्टी को फटकार
कश्मीर के डिप्टी मुफ्ती आजम नसीर उल इस्लाम की ओर से मुसलमानों को लेकर दिए गए एक भड़काऊ बयान का जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोगों को जात मजहब की दूरियां मिटा कर सिर्फ यह महसूस करना चाहिए कि हम सब भारतीय हैं और यहां पर सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, 'मैं तो अभी सबसे अपील करना चाहता हूं कि लोगों को जात की मानसिकता और मजहब की मानसिकता, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक की मानसिकता से बाहर निकलकर सोचने की जरूरत है.' उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति और धर्म से ताल्लुक रखता हो सभी सुरक्षित हैं.
सुधरे हैं कश्मीर के हालात
कश्मीर में हाल में हुई पत्थरबाज़ी की घटना और उसके बाद सेना पर दर्ज हुए मामले के सवाल पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति पहले से अब काफी सामान्य हुई है और हमारे सुरक्षाबल काफी प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर हमारा था और हमारा रहेगा और जम्मू कश्मीर के लोग भी हमारे हैं.