पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात हालात का जायजा लिया. वह मुठभेड़ पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, वहीं आतंकी हमले को लेकर उन्होंने पड़ोसी पाकिस्तान पर निशाना साधा है. सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश में सीआरपीएफ के कार्यक्रम में कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब हम पड़ोसी मुल्क से अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो लगातार सीमा पार से आतंक की घटनाएं क्यों हो रही है. हम अपनी ओर से कभी पहले हमला नहीं करेंगे, लेकिन अगर हम पर हमला होता है या ऐसी कोई वारदात होती है तो हम चुप भी नहीं बैठेंगे. हम माकूल जवाब देंगे.' गृह मंत्री ने आगे कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन यह शांति राष्ट्रीय सम्मान की कीमत पर नहीं हो सकती.
इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा था, 'कार्रवाई चल रही है. मैंने गृह सचिव और एनएसए से बात की है. ऑपरेशन चल रहा है इसलिए अभी कुछ कहना नहीं चाहूंगा. स्थिति नियंत्रण में है. मैंने सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी करने के लिए कहा है. हम ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.'
दसरी ओर, पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने 10 बजे आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में NSA, IB और रॉ चीफ के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Gurdaspur suspected terror attack: High level meet scheduled to
take place at MHA at 10am, NSA Ajit Doval, Home Secy L C Goyal to be present
— ANI (@ANI_news) July 27, 2015
गुरदासपुर हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'गृह सचिव और NSA से भी बात की गई है, मौके पर सेना पहुंच गई है.' जम्मू जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया है. हमलवारों की संख्या चार बताई जा रही है. आतंकियों ने पहले यात्री बस पर
हमला किया और फिर दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए. खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी है.Spoke to Punjab Chief Minister Shri Prakash Singh Badal who apprised me of the developing situation in Gurudaspur.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) July 27, 2015
Also spoke to Home Secretary and NSA regarding the situation
in Gurudaspur. Security forces have been rushed to the spot.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) July 27, 2015
The MHA is monitoring the situation in Gurudaspur and Punjab.
I am confident that the situation will be soon brought in control.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) July 27, 2015