डेरा चीफ पर विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले के चलते हरियाणा, चंडीगढ़ में बंद की गई बस और रेल सेवा भले ही बहाल कर दी गई हो, लेकिन सोमवार को आने वाले फैसले के मद्देनजर यह कभी बंद हो सकती है. ऐसे में इस दौरान पंजाब या जम्मू की ओर जाने यात्रियो ने हवाई सेवा का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है. वहीं राम रहीम के समर्थक भी हवा के रास्ते से पंचकूला आदि पहुंचने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं.
सेवा में इजाफा
वहीं यात्रियों की संख्या में इजाफे की संभावना को देखते हुए कई एयरलाइंस की सेवा में इजाफा किया जाएगा. विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली अमृतसर के लिए रविवार को एक और दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-अमृतसर के लिए सोमवार को एक एक्स्ट्रा फ्लाइट की मंजूरी डीजीसीए ने दे दी है. वहीं एयर इंडिया को भी दिल्ली जम्मू के लिए सोमवार को एक एक्स्ट्रा फ्लाइट की संभावना देखने के लिए कहा गया है. वहीं इंडिगो ने भी घोषणा की है कि वह 29 अगस्त को दिल्ली जम्मू के लिए एक एक्स्ट्रा फ्लाइट की सेवा देगा. सभी एयरलाइंस को इसी मद्देनजर किराए पर चेक रखने के लिए कहा गया है.
यह है रविवार और सोमवार को इकनॉमिक क्लास एयरफेयर की रेंज
रूट दिन किराया(रुपये में)
दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली रविवार 4414 से 18063
दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली सोमवार 4338 से 14499
मुंबई-चंडीगढ़-मुंबई रविवार 8100 से 8950
मुंबई-चंडीगढ़-मुंबई सोमवार 8100 से 8700
दिल्ली-जयपुर-दिल्ली रविवार 3760 से14334
दिल्ली-जयपुर-दिल्ली सोमवार 4414 से 6700
दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली रविवार 4414 से 19800
दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली सोमवार 4339 से 18200
दिल्ली-जम्मू-दिल्ली रविवार 13600 से 16200
दिल्ली-जम्मू-दिल्ली सोमवार 13600
बस रेल सेवा बहाल
वहीं डेरा चीफ पर विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले के चलते हरियाणा, चंडीगढ़ में बंद की गई बस व रेल सर्विस बहाल कर दी गई है. हरियाणा रोडवेज की बसों को शुरू कर दिया गया है. बता दें कि 24 अगस्त को 30 ट्रेन रद्द की गई थी. इसके बाद 25 अगस्त को पहले 30 और फिर हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ होकर जाने वाली 350 ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने कहा कि अंबाला से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कटरा रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है और राज्य में कुछ स्थानों में बस सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही डेरा सच्चा सौदा को उपद्रवियों से खाली कराना और वहां से हथियार हटाने का काम जारी है.
28 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
हरियाणा के डीपीजी ने कहा कि पुलिस ने 28 अगस्त के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा और अन्य इंतजाम कर लिए हैं. विशेष सीबीआई अदालत डेरा प्रमुख के खिलाफ बलात्कार के मामले में 28 अगस्त को सजा सुनाएगी.