पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में नाबालिग से रेप और चोरी के मामले में सजा काटने के बाद पैरोल पर बाहर आए आरोपी के स्वागत में जश्न मनाया गया. दोस्तों ने स्वागत के लिए ट्रैफिक रूल्स तोड़ दिए. सभी लोग गाड़ियों की छत और खिड़की पर बैठकर जश्न मनाया और हुड़दंग किया. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के पास 20 जुलाई को वायरल हुआ वीडियो पहुंचा था. पुलिस ने वीडियो की जांच की, तो पता चला कि यह वीडियो 17 जुलाई का है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की.
देखें वीडियो...
आरोपी के स्वागत में मनाया जश्न
पुलिस के मुताबिक, चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और चोरी के मामले में सजा काट रहे युवक को पैरोल मिलने के बाद स्वागत में जश्न मनाया गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक कार की छत पर बैठे हैं जबकि कुछ कार के विंडो के बाहर निकलकर हंगामा कर रहे हैं.
8 कार चालकों पर चालान
इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए अलग-अलग नियमों का उल्लंघन भी किया. वहीं, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने वायरल हुए वीडियो को संज्ञान लेते हुए 8 कार चालकों का चालान काटा है. अन्य वाहनों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
आरोपी पर कई केस दर्ज
पुलिस का कहना है कि जिस दोषी के पैरोल मिलने के बाद सड़कों पर हुड़दंग मचाया गया, उस युवक पर पहले से चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में कई केस दर्ज हैं. पुलिस ने वाहनों और चालकों के कागजात की जांच करने के बाद शनिवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए आठ वाहनों के चालान काटे हैं. साथ ही अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.