चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यालय के बाहर उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया, जब रेल मंत्री रवनीत बिट्टू सीएम ऑफिस पर उनसे डिबेट करने पहुंचे. रवनीत बिट्टू के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी. ये पूरा हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा.
इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे, तो पुलिस ने उसे रोक दिया, जिससे बिट्टू और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. जब चंडीगढ़ पुलिस ने रवनीत बिट्टू के काफिले को ब्लॉक किया तो उनकी सुरक्षा टीम और चंडीगढ़ पुलिस के बीच झड़प हो गई. करीब एक घंटे तक बिट्टू सीएम आवास के बाहर रहे, लेकिन उन्हें सीएम आवास में नहीं बुलाया गया. बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करने वाले लोगों पर एक्शन की मांग को लेकर सीएम ऑफिस पहुंचे थे.
'मैं सीएम हाउस के बाहर खड़ा हूं'
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'पंजाब के सीएम ने लुधियाना यूनिवर्सिटी में खाली कुर्सियां रखवाईं और मजाक उड़ाते हुए कहा कि कोई उनसे बहस नहीं कर सकता. आज मैं सीएम हाउस के बाहर बहस के लिए खड़ा हूं, लेकिन वह छिपे हुए हैं... मैं पिछले 15 दिनों से उनसे मिलने का वक्त मांग रहा हूं...आज साबित हो गया कि सीएम किसी का सामना करने के काबिल नहीं हैं...'
बिट्टू ने कहा कि मान सरकार पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगा और उनके खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि मैं इसी संबंध में उनसे बात करने के लिए आया था. मैं कई दिनों से उनसे मिलने के बाद समय मांग रहा हूं.
उन्होंने दावा किया कि AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मान पर पंजाब के विधायकों से फीडबैक मांग रहे हैं.