scorecardresearch
 

डिबेट के लिए पहुंच गए केंद्रीय मंत्री बिट्टू, CM भगवंत मान के दफ्तर बाहर एक घंटे तक हंगामा

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'पंजाब के सीएम ने लुधियाना यूनिवर्सिटी में खाली कुर्सियां रखवाईं और मजाक उड़ाते हुए कहा कि कोई उनसे बहस नहीं कर सकता. आज मैं सीएम हाउस के बाहर बहस के लिए खड़ा हूं, लेकिन वह छिपे हुए हैं... मैं पिछले 15 दिनों से उनसे मिलने का वक्त मांग रहा हूं...आज साबित हो गया कि सीएम किसी का सामना करने के काबिल नहीं हैं...'

Advertisement
X
केंंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और सीएम भगवंत सिंह मान. (फाइल फोटो)
केंंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और सीएम भगवंत सिंह मान. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यालय के बाहर उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया, जब रेल मंत्री रवनीत बिट्टू सीएम ऑफिस पर उनसे डिबेट करने पहुंचे. रवनीत बिट्टू के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी. ये पूरा हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा. 

Advertisement

इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे, तो पुलिस ने उसे रोक दिया, जिससे बिट्टू और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. जब चंडीगढ़ पुलिस ने रवनीत बिट्टू के काफिले को ब्लॉक किया तो उनकी सुरक्षा टीम और चंडीगढ़ पुलिस के बीच झड़प हो गई. करीब एक घंटे तक बिट्टू सीएम आवास के बाहर रहे, लेकिन उन्हें सीएम आवास में नहीं बुलाया गया. बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करने वाले लोगों पर एक्शन की मांग को लेकर सीएम ऑफिस पहुंचे थे.

'मैं सीएम हाउस के बाहर खड़ा हूं'

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'पंजाब के सीएम ने लुधियाना यूनिवर्सिटी में खाली कुर्सियां रखवाईं और मजाक उड़ाते हुए कहा कि कोई उनसे बहस नहीं कर सकता. आज मैं सीएम हाउस के बाहर बहस के लिए खड़ा हूं, लेकिन वह छिपे हुए हैं... मैं पिछले 15 दिनों से उनसे मिलने का वक्त मांग रहा हूं...आज साबित हो गया कि सीएम किसी का सामना करने के काबिल नहीं हैं...'

Advertisement

बिट्टू ने कहा कि मान सरकार पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगा और उनके खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि मैं इसी संबंध में उनसे बात करने के लिए आया था. मैं कई दिनों से उनसे मिलने के बाद समय मांग रहा हूं.

उन्होंने दावा किया कि AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मान पर पंजाब के विधायकों से फीडबैक मांग रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement