scorecardresearch
 

PAK से आए बंटवारे से पहले के रिकॉर्ड, भगत सिंह से जुड़ी बातें दर्ज

बता दें कि इन रिकॉर्ड को लाहौर से पंजाब लाने में करीब बीस साल लग गए. पहले पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड देने से मना कर दिया था. हालांकि, बाद में पाक राजी हो गया और रिकॉर्ड की दूसरी कॉपी कर इसे लाहौर से पंजाब भेजा गया.

Advertisement
X
भगत सिंह.
भगत सिंह.

Advertisement

पंजाब विधानसभा का रिकॉर्ड 70 साल बाद आखिरकार वापस भारत आया. यह रिकॉर्ड विभाजन के पहले 1931 से लेकर 1947 के वक्त का है. इसमें सदन में हुई बहस, बंटवारे से जुड़े प्रस्ताव और बजट जैसी चीजों का रिकॉर्ड है.

सबसे ख़ास बात तो यह कि रिकॉर्ड में भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को फांसी देने के बाद के वो बयान शामिल हैं, जो उस वक्त सदन में नेताओं ने दिए थे.

बता दें कि इन रिकॉर्ड को लाहौर से पंजाब लाने में करीब बीस साल लग गए. पहले पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड देने से मना कर दिया था. पाकिस्तानी अफसरों का कहना था कि रिकॉर्ड आग लगने के कारण जल गए इसीलिए इसकी केवल एक ही कॉपी मौजूद है. जिसे हम भारत को नहीं दे सकते. हालांकि, बाद में पाक राजी हो गया और रिकॉर्ड की दूसरी कॉपी कर इसे लाहौर से पंजाब भेजा गया.

Advertisement

पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पाकिस्तान से आए रिकॉर्ड को पंजाब के स्पीकर राणा केपी सिंह को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि इस रिकॉर्ड की एक कॉपी हरियाणा विधानसभा को भी दी जाएगी. ऐसा इसीलिए क्योंकि उस वक्त हरियाणा संयुक्त पंजाब विधानसभा का हिस्सा था. 

मनप्रीत बादल ने बताया कि उन्हें पुरानी डिबेट्स पढने का शौक था तभी उन्हें पता लगा कि पंजाब विधानसभा में केवल 1947 तक के ही रिकॉर्ड मौजूद है. जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड वापस लाने की पहल की और कामयाब भी हुए.

इस रिकॉर्ड में कई दिलचस्प बहस दर्ज है. इनमें से सबसे चर्चित बहस उस वक्त के मुख्यमंत्री खिजर हयात खान की है. जिन्होंने विधानसभा में भारत पाकिस्तान बंटवारे के वक्त यह कहा कि पाक उनकी लाश पर बनेगा.

इसके अलावा मुस्लिम लीग पार्टी जो बंटवारे के वक्त यह चाहती थी कि पाकिस्तान बने, उनके केवल दो ही मेंबर विधानसभा में थे. वहीं, रिकॉर्ड में चार क्रिश्चन विधायकों का भी जिक्र है. जो बंटवारे के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए.

Advertisement
Advertisement