आम आदमी पार्टी में क्या एक बार फिर से फूट का संकट गहरा गया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के चार में से तीन सांसद इन दिनों नाराज चल रहे हैं. नाराज सांसदों का कहना है कि पंजाब संगठन में हो रही नियुक्तियों में उनसे कोई विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा है, जबकि वो पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि हैं.
दूसरी ओर, पार्टी भी इन सांसदों से नाराज बताई जा रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये तीन सांसद क्षेत्र में न रहकर ज्यादातर समय बाहर रहते हैं. इससे पार्टी जनता के बीच में आलोचना का कारण बन रही है. इस बीच, हरिंदर सिंह खालसा ने 6 जुलाई को पार्टी की पंजाब यूनिट में अनुशासन समिति के अध्यक्ष दलजीत सिंह को संजय सिंह और सुच्चा सिंह की शिकायत करते हुए एक ई-मेल लिखी है.
बताया जाता है कि इस ई-मेल में दोनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि दोनों ने मिलकर पार्टी की आत्मा को बर्बाद किया है. यही नहीं, हरिंदर सिंह ने सवाल करते हुए लिखा है कि संजय सिंह कौन होते हैं, क्या वो पार्टी से अलग है?
केजरीवाल ने मांगा ब्योरा
इस मन मुटाव के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने चारों सांसदों से उनके एक साल के कामकाज की रिपोर्ट तलब की है. रिपोर्ट में तीन चीजों का ब्योरा देने को कहा गया है- पहला कि सांसदों ने एक साल में अपने क्षेत्र के लिए क्या-क्या किया? दूसरा कि पार्टी संगठन के लिए सांसदों ने क्या-क्या किया? और तीसरा यह कि लोकसभा में सांसदों ने क्या-क्या किया है?
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार शाम नाराज सांसदों ने पटियाला में एक मीटिंग भी की है. खबर के मुताबिक, संगरूर के सांसद भगवंत मान को छोड़कर बाकी तीन सांसदों में इस समय मन मुटाव गहराता जा रहा है. पटियाला के सांसद धर्मवीर गांधी, फरीदकोट के सांसद साधु सिंह और फतेहगढ़ साहिब के सांसद हरिंदर सिंह खालसा नाराज बताए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले सांसद हरिंदर सिंह ने केजरीवाल से बात भी की थी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 में आम आदमी पार्टी को सिर्फ पंजाब से ही सीटें मिल पाई थीं और 2017 की शुरुआत में वहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में पार्टी जमीनी स्तर पर अपना संगठन बनाने के काम में जुटी हुई है.