scorecardresearch
 

Ambala: घर में घुसे बदमाश ने दो साल के भाई की गर्दन पर रखा चाकू, 13 साल की बहन से लूटे गहने

माता-पिता बेटी की शादी की तैयारी के लिए घर से बाहर गए थे. उनके जाते ही एक बदमाश घर में घुस आया. उसने दो साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू रख दिया. इसके बाद 13 साल की बच्ची से घर में रखे पैसे और जेवर लाने को कहा. बात नहीं मानने पर बच्चे की हत्या की धमकी दी. लूट के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 

Advertisement
X
घटना की जानकारी देता पीड़ित रिंकू.
घटना की जानकारी देता पीड़ित रिंकू.

पंजाब के अंबाला से लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां के रंजीत नगर में रहने वाले एक दंपति अपनी 13 साल की बेटी और दो साल के मासूम को घर पर छोड़कर कुछ काम से बाहर निकले थे. उनके जाते ही एक बदमाश घर में घुस गया और उसने दो साल के मासूम की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया. इसके बाद 13 साल की लड़की को धमकाते हुए घर से नगदी और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गया. 

Advertisement

इसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को फोन पर वारदात की जानकारी दी. वे भागते हुए घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घर के आस-पास के घरों में सीसीटीवी नहीं लगे होने से भी पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. फिलहाल, आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है. 

यह भी पढ़ें- Punjab: तेजधार हथियारों से हमला कर दो पुलिसकर्मी किए घायल, एनकाउंटर में नशा तस्कर ढेर

40 मिनट बाद घर में घुसा था बदमाश 

SHO सुनील वत्स ने बताया कि रंजीत नगर के रहने वाले रिंकू बेटी की शादी की तैयारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कुछ काम से वह सुबह करीब सवा नौ बजे घर से निकले थे. वह अपनी 13 साल की बेटी वंशिका और ढाई साल के बेटे गुरकीरत को घर पर ही छोड़ गए थे. रिंकू के घर से निकलने के करीब 40 मिनट बाद एक बेखौफ बदमाश मौका पाकर फिल्मी स्टाइल में उनके घर में घुस आया. वह काले कपड़े पहने हुए था और उसने मुंह पर मास्क लगाया था.

Advertisement

घर में किसी बड़े को न देखकर उसने गुरकीरत की गर्दन पर चाकू रख दिया. इसके बाद 13 साल की लड़की वंशिका को धमकी दी कि घर में पड़े गहने और नकदी लेकर आओ, नहीं तो उसके भाई को वह जान से मार देगा. इससे लड़की घबरा गई. उसने बदमाश से कहा कि घर पर कुछ नहीं है. उसे कोई जानकारी भी नहीं है. 

बदमाश ने बच्ची से घर का सारा सामान निकलवाकर तलाशी ली.

भाई की हत्या की धमकी दे रहा था बदमाश

मगर, बदमाश बार-बार उसके भाई की हत्या की धमकी दे रहा था. उसने बच्ची से ही घर का सारा सामान उलटा-पलटा करने को कहा. जब उसे अपने भाई को बचाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं सूझा, तो उसने बदमाश की बात मान ली. वंशिका ने घर में रखे 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण बदमाश को लाकर दे दिए.

इसके बाद बदमाश घर से लूट का सारा सामान लेकर दीवार फांदकर फरार हो गया. उसके जाने के बाद वंशिका ने फोन पर पिता रिंकू को जानकारी दी, तो वह वापस लौट आए और डायल 112 को सूचना दी. पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement