पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार इस अटैक में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस एक्टिव हो गई है. दरअसल ये अटैक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक देर रात एक बजे पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक हुआ है.
देर रात एक बजे तरन तारन के सरहाली पुलिस थाने को टारगेट किया गया है. इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी अटैक हुआ था. अब ये बड़ा हमला हुआ है. आरपीजी काफी पावरफुल अटैक होता है. हमले का इसका इस्तेमाल होना खतरे की निशानी माना जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि ये पहले कहीं और गिरा है, बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया है. मसलन, ऱॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को टारेगट किया, इसके बाद यह अंदर की तरफ आया है.
इस अटैक के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. ये हमला सरहाली में किया गया है. ये वही जगह है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है. हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पिछले दिनों रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई थी.
इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इस हमले को कन्फर्म किया है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है. बताया जा रहा है कि मोहाली में पंजाब इंटेलीजेंस के ऑफिस में जिस तरह से हमला हुआ था, ये अटैक भी वैसा ही है.
हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान की मृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा हुई थी. वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.
ये भी देखें