scorecardresearch
 

पुलिस की वर्दी में बैंक की कैश वैन रोकी और 1.68 करोड़ लूटकर हो गए फरार

पंजाब में लुध‍ियाना के पास सोमवार को बड़े नाटकीय अंदाज में ऐक्सिस बैंक की कैश वैन से 1.68 करोड़ रुपये लूट लिए गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पंजाब में लुध‍ियाना के पास सोमवार को बड़े नाटकीय अंदाज में ऐक्सिस बैंक की कैश वैन से 1.68 करोड़ रुपये लूट लिए गए.

Advertisement

चेकिंग के बहाने रुकवाई गाड़ी
बैंक की कैश वैन में सवार कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे एक अन्य वाहन में सवार होकर आए और उन्होंने उनके गाड़ी को चेकिंग के बहाने रुकवाया. एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया, 'वे पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. उन्होंने जबरन हमारा वाहन रुकवाया. इसके बाद वे हमें इसके अंदर बंद कर गए और वाहन में रखा पैसा लेकर फरार हो गए.'

गांव के पास दिया वारदात को अंजाम
बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस ने दी. बदमाशों ने यहां से 150 किलोमीटर दूर स्थित लुधियाना-फिरोजपुर राजमार्ग पर स्थित नानकसर गांव के पास वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस कर रही है छापेमारी
पुलिस ने कहा कि वारदात स्थल से मिले सबूतों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement