scorecardresearch
 

रूस में फंसे भारतीय युवकों ने फिर मांगी मदद, बोले- फ्रंट लाइन पर हैं, तीन साथियों को लग चुकी है गोली

रूस- यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय युवकों ने एक बार फिर वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वायरल वीडियो में युवक बोल रहा है कि उन्हें बिल्कुल फ्रंट लाइन में भेजा गया है. उनके तीन साथियों को गोली लग चुकी है उनका यहां बच पाना बेहद मुश्किल है. जल्द से जल्द उन्हें यहां से निकाला जाए. 

Advertisement
X
रूस में फंसे युवकों ने एक बार फिर से वीडियो जारी कर मदद मांगी
रूस में फंसे युवकों ने एक बार फिर से वीडियो जारी कर मदद मांगी

रूस- यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय युवकों ने एक बार फिर वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इनमें गुरदासपुर के गांव डेयरीवाल दरोगा का रहने वाला युवक गगनदीप सिंह भी शामिल है. वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि वो रूस घूमने आए थे. जहां उन्हें पकड़ लिया और जबरन उन्हें रूस की आर्मी में भर्ती कर लिया.

Advertisement

वायरल वीडियो में युवक बोल रहा है कि उन्हें बिल्कुल फ्रंट लाइन में भेजा गया है. उनके तीन साथियों को गोली लग चुकी है उनका यहां बच पाना बेहद मुश्किल है. जल्द से जल्द उन्हें यहां से निकाला जाए. 

रूस में फंसे युवक ने वीडियो जारी कर मदद मांगी

वीडियो के वायरल होते ही पंजाब और केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और उनके परिजनों को मदद का पूरा भरोसा दिलाया. अब युवाओं के दो और वीडियो सामने आए हैं. जिनमें युवक बता रहा है कि वो सेना के साथ हैं और उन्हें जबरदस्ती युद्ध में भेज दिया गया है. वीडियो के सामने आने के बाद गगनदीप सिंह के माता-पिता का बुरा हाल है. 

6 मार्च को जारी वीडियो में गगनदीप सिंह ने बताया था कि वह अपने साथियों के साथ 27 दिसंबर को नया साल मनाने के लिए रूस गया था. उन्होंने रूस का 90 दिनों का वीजा लिया था. वहां एक एजेंट ने उन्हें बेलारूस ले जाने की पेशकश की. वे सभी बिना वीजा के बेलारूस चले गए क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि वहां का वीजा लेना पड़ता है. लेकिन वहां उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और रूसी अधिकारियों को सौंप दिया. 

Advertisement

पंजाब और केंद्र सरकार ने दिया था मदद का भरोसा

गगनदीप सिंह के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके बेटे की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार और पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने घर आकर आश्वासन दिया था. जल्द ही उन्हें घर वापस बुला लिया जाएगा. उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया था. वहां फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement