scorecardresearch
 

अमृतसर: गुरुद्वारा साहिब में फिर बेअदबी, आरोपी गिरफ्तार, गांव में तनावपूर्ण माहौल

अमृतसर के भगुपुर गांव में बेअदबी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना का पता लगते ही सिख जत्थेदार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी युवक को उनके हवाले किया जाए

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेअदबी की घटना सीसीटीवी में कैद
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

पंजाब में एक बार फिर से बेअदबी का मामला सामने आया है. दरअसल, अमृतसर की तहसील अजनाला के भगुपुर गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के आरोप में सेवादारों ने युवक को पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

अमृतसर के भगुपुर गांव में बेअदबी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना का पता लगते ही सिख जत्थेदार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी युवक को उनके हवाले किया जाए. साथ ही घटना की निंदा की. बता दें कि गांव में माहौल तनावपूर्ण है.

सिख जत्थेबंदियों ने बताया कि एक युवक गुरुद्वारा साहिब में घुसा और कुछ ही देरी में बाहर आ गया. जब हमें इस बात की जानकारी हुई कि आरोपी ने बेअदबी की है तो उसे तत्काल पकड़ लिया गया. 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि हाल ही में अमृतसर के श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना के बाद कपूरथला में भी इसी तरह का मामला सामने आया था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement