पंजाब में नगर निकायों में अकाली दल-भाजपा को जबरदस्त सफलता मिली है. अब तक घोषित परिणामों में गठबंधन को 2,037 वार्डों में से 1161 वार्डों में जीत मिली है. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इसे राज्य सरकार के जनहित और विकास नीतियों के प्रति जनादेश बताया है.
घोषित चुनाव परिणामों के मुताबिक 122 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कुल 2,037 वार्डों में अकाली दल ने 813 वार्डों से और भाजपा ने 348 वार्डों से जीत हासिल की है. जबकि चुनाव में मजबूत होने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी को 253 वार्डों से संतुष्टी करनी पड़ी और 624 वार्डों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा.
प्रदेश की 122 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा और राज्य चुनाव आयोग के मताबिक राज्य के कुछ भागों में सुबह बारिश के बावजूद तकरीबन 80 प्रतिशत मतदान हुआ.
- इनपुट भाषा