पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह के विधानसभा क्षेत्र पटियाला में उनके लापता होने के पोस्टर बांटे जा रहे हैं. यह काम कर रही है सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (शिअद).
पार्टी के एक पार्षद ने अमरिंदर सिंह पर लोगों की पहुंच से बाहर होने का आरोप लगाते हुए उन्हें 'लापता' बताने वाले पोस्टर बांटे और उनकी सूचना देने वालों को नगद इनाम देने का भी ऐलान भी कर दिया.
पटियाला नगर निगम के पार्षद हरपाल जुनेजा ने अमरिंदर सिंह की तस्वीर वाले ये पोस्टर शहर में जगह-जगह लगाए हैं. खास तौर पर वॉर्ड संख्या 31 में, जहां अमरिंदर सिंह का घर है.
पोस्टरों में जुनेजा ने कांग्रेस नेता तक 'पहुंचने' में मदद करने वाले को नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.
जुनेजा ने कहा, 'इस विधानसभा क्षेत्र के निवासी होने के नाते हमें उनसे सवाल करने का पूरा हक है. वह लंबे समय से अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं दिखे हैं. लोगों ने उन्हें तीन बार विधायक चुना है लेकिन वह अपना फर्ज निभाने में असफल रहे हैं और हमेशा लोगों की पहुंच से बाहर रहे हैं.'
उन्होंने दावा किया, 'पटियाला के विधायक होने के नाते वह पटियाला नगर निगम के सदस्य हैं, लेकिन उन्होंने एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है जबकि पटियाला (ग्रामीण) से कांग्रेस विधायक ब्रह्म मोहिन्द्रा नियमित रूप से बैठकों में हिस्सा लेते हैं.'
अमरिन्दर सिंह पिछले एक महीने से विदेश में हैं. उनसे संपर्क नहीं हो सका.