पंजाब के संगरूर के बाटड़ियाना गांव में खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां रात के समय सो रहे पिता का बेटे ने कुल्हाड़ी से कत्ल कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने मृतक चरणजीत सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनप्रीत का ढाई महीने पहले पत्नी से तलाक हो गया था. इसके बाद से मानसिक तौर पर परेशान रह रहा था. इसी बीच उसने रात 2 बजे अपने पिता के गले पर लोहे की कुल्हाड़ी से वार कर दिया. घटना के बारे में रात 2:30 बजे जब घर के अन्य लोगों व पड़ोसियों को पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
वारदात को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि हमें रात के समय कॉल आई थी कि बाटड़ियाना गांव में एक कत्ल हुआ है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. वहां चरणजीत सिंह का कत्ल हो गया था. चरणजीत की हत्या उसके बेटे मनप्रीत सिंह ने कुल्हाड़ी से कर दी थी.
मृतक चरणजीत सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. बुजुर्ग चरणजीत सिंह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. वहीं उनका आरोपी बेटा मनप्रीत प्लंबर का काम करता था.