scorecardresearch
 

ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में छोड़ी थी IPS की नौकरी, जानें कौन हैं संगरूर से सांसद बने सिमरनजीत

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए मैदान में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान, आम आदमी पार्टी से गुरमेल सिंह, कांग्रेस के दलवीर गोल्डी और बीजेपी के कवल ढिल्लों, अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा चुनाव मैदान में थे. संगरूर सीट से दो बार सांसद रहे भगवंत मान के सीएम बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
X
संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान ने 7000 से ज्यादा वोटों से जीता चुनाव (फाइल फोटो)
संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान ने 7000 से ज्यादा वोटों से जीता चुनाव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संगरूर सीट के लिए 23 जून को डाले गए थे वोट
  • सीएम मान के इस्तीफे से रिक्त हुई थी संगरूर सीट

Sangrur Bypoll Results: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे के बाद खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने अपनी जीत दर्ज करा दी है. सिमरनजीत सिंह मान ने सात हजार से अधिक वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह हराया है. सिमरनजीत सिंह मान इंदिरा गांधी के ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में IPS की नौकरी छोड़ने के बाद सुर्खियों में आए थे. 

Advertisement

अमरिंदर सिंह के साढू भाई हैं सिमरनजीत

सिमरनजीत सिंह मान पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साढू भाई हैं. कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर और सिमरनजीत सिंह मान की पत्नी गीतइंदर कौर सगी बहनें हैं.

परनीत और गीतइंदर के पिता ज्ञान सिंह काहलों नौकरशाह रहे हैं. वे पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं. ज्ञान सिंह काहलों ने अपनी दोनों बेटियों को विरासत में सियासत दी, इसलिए दोनों ही सक्रिय राजनीति में रहती हैं. परनीत केंद्रीय मंत्री रही हैं, जबकि गीतइंदर पार्टी में काम करती हैं.

दो बार सांसद रह चुके हैं सिमरनजीत सिंह

नौकरी छोड़ने के बाद सिमरनजीत सिंह मान ने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल अमृतसर पार्टी बनाई. सिमरनजीत सिंह मान तरनतारन से दो बार सांसद रह चुके हैं.

वे 1989 में तरण तारन से सांसद थे. इसके बाद 1999 में आखिरी बार संगरूर से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि इकसे बाद लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा. वह तीन बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.

Advertisement

सातवीं बार लड़ा लोकसभा चुनाव

जानकारी के मुताबिक सिमरनजीत सिंह मान 6 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार उन्होंने सातवां लोकसभा चुनाव लड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अमरगढ़ से चुनाव लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा से 6,043 वोट से चुनाव हार गए थे.
 

Advertisement
Advertisement