scorecardresearch
 

Sangrur Bypoll Results: CM मान की सीट पर हारी AAP, अकाली दल (A) के सिमरनजीत जीते

Sangrur Bypoll Results: भगवंत मान के इस्तीफे से रिक्त हुई संगरूर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. संगरूर सीट के लिए मतदान 23 जून को हुआ था.

Advertisement
X
 शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान जीते
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान जीते
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम मान के इस्तीफे से रिक्त हुई थी संगरूर सीट
  • संगरूर सीट के लिए 23 जून को डाले गए थे वोट

Sangrur Bypoll Results: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे से रिक्त हुई संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह चुनाव हार गए हैं.

Advertisement

पंजाब की इस हाईप्रोफाइल सीट पर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान को जीत मिली है. सिमरनजीत सिंह मान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को सात हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया है.

संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा है कि संसद में अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करने के लिए संगरूर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा है कि किसानों की समस्याओं, कृषि मजदूरों, व्यावसायियों और संगरूर के हर नागरिक की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे.

सिमरनजीत सिंह मान ने फेसबुक पर पोस्ट करके भी संगरूर की जनता को धन्यवाद दिया. शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और सुखबीर सिंह खैरा समेत कई नेताओं ने सिमरनजीत सिंह मान को इस जीत के लिए बधाई दी है. सीएम भगवंत मान के गांव में भी आम आदमी पार्टी पीछे रही है. 

Advertisement

अपडेट्स

- प्रकाश सिंह बादल ने ट्वीट कर सिमरनजीत सिंह मान को बधाई दी है.

- सिमरनजीत सिंह मान ने फेसबुक पोस्ट कर संगरूर की जनता को धन्यवाद दिया.

- संगरुर में पहले राउंड से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान बढ़त बनाए हुए हैं. मान अभी 7052 वोट से आगे चल रहा हैं.

- सिमरनजीत सिंह मान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह पर 5127 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.

- शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान 4603 वोट से आगे.

- शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान 1700 वोट से आगे.

- शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान की बढ़त कम हो गई है. मान अभी 856 वोट से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर है.

- शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मान 2200 वोट से आगे हैं. दूसरे नंबर पर आप के गुरमेल सिंह हैं.

-SAD (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान 633 वोट से आगे हैं. आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है.

-पहले राउंड की मतगणना के बाद शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान 2000 वोट से आगे चल रहे हैं.

Advertisement

बरनाला के फार्मेसी कॉलेज में हो रही मतगणना

संगरूर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की मतगणना बरनाला में हो रही है. बरनाला के एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सीएम मान के इस्तीफे से रिक्त हुई थी सीट

संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी. भगवंत मान ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. भगवंत मान के इस्तीफे से रिक्त हुई इस सीट 23 जून को मतदान हुआ था. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह को उम्मीदवार बनाया.

 

Advertisement
Advertisement