संगरूर में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने शनिवार को चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. चार सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों कर रहे हैं, जबकि डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण सिंह भुल्लर, एसएसपी संगरूर सरताज चहल और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे इसके सदस्य हैं.
दरअसल, संगरूर जिला पुलिस ने पहले ही पुलिस स्टेशन दिरबा के क्षेत्र में नकली शराब बेचने के आरोप में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली शराब के निर्माण और लेबलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य सामान बरामद की है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चीमा के चौवास के रहने वाले सोमा कौर, राहुल उर्फ संजू और प्रदीप सिंह उर्फ बाबी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- संगरूर में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का कहर, फिर 8 लोगों ने गंवाई जान
इस मामले की जांच करेगी SIT
इसके अलावा संगरूर के गांव उभावल के गुरलाल सिंह, पटियाला के गांव ताइपुर के हरमनप्रीत सिंह, गांव रोगला के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, दिड़बा के गुज्जरां गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और सुखविंदर सिंह हैं. एसआईटी इस मामले में गहन जांच कर यह पता लगाएगी कि गांवों तक जहरीली शराब पहुंचाने के स्रोत, कार्यप्रणाली और किन लोगों की इसमें सांठगांठ है. फिर इस मामले में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
'जहरीली शराब काड़ं में अब तक 21 लोगों की मौत'
बता दें कि संगरूर जहरीली शराब की घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोगों ने आज यानी शनिवार को दम तोड़ दिया, जबकि 8 लोगों की जान कल चली गई थी. इस जहरीली शराब कांड में 40 मरीज अस्पताल में भर्ती थे.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत, 3 का चल रहा इलाज… 2 आरोपी गिरफ्तार
सिविल सर्जन डॉक्टर कृपाल सिंह ने कही ये बात
संगरूर के सिविल सर्जन डॉक्टर कृपाल सिंह ने कहा कि हमारे पास अस्पताल में 40 लोग आए थे, जिनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, आठ लोगों ने कल दम तोड़ा था और पांच लोगों ने आज दम तोड़ दिया. शराब कांड में पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में 10 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि संगरूर के सरकारी अस्पताल में भी छह लोग भर्ती हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में दो मास्टरमाइंड भी शामिल- DGP
पंजाब पुलिस के एडिशनल डीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि संगरूर मामले में 10 लोगों को आईडेंटिफाई किया गया है और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो मास्टरमाइंड भी शामिल है, जिनका नाम हरमनप्रीत और गुरलाल है. दोनों मास्टरमाइंड संगरूर जेल में इकट्ठा हुए थे और वहां पर उन्होंने नकली शराब बनाने की पूरी साजिश रची थी. आगे की जांच पंजाब सरकार के द्वारा बनाई गई SIT के द्वारा की जाएगी.
'पांतड़ा SHO के खिलाफ विभागीय जांच शुरू'
एडिशनल डीजीपी ने आगे कहा कि जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करके दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. अभी तक के जांच में सामने आया है कि मेथेनॉल से शराब बनाई गई थी. करीब 200 लीटर मेथेनॉल की खेप भी बरामद की गई है. केमिकल रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजे गए हैं, ताकि उसके आधार पर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जा सके. मामले में पांतड़ा SHO के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.