scorecardresearch
 

पंजाब में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, स्कूल गेट के सामने रखा बिजली का ट्रांसफॉर्मर

गांव की बिजली खराब होने पर 1 दिन के लिए जमीन पर ट्रांसफॉर्मर रखकर बिजली सप्लाई शुरू की गई थी लेकिन दोबारा से बिजली विभाग का कोई कर्मचारी इसे ठीक करने नहीं आया. जिसके बाद से हफ्तेभर से बिजली का ट्रांसफॉर्मर स्कूल गेट के सामने जमीन पर ही पड़ा हुआ है.

Advertisement
X
स्कूल के सामने रखा ट्रांसफॉर्मर
स्कूल के सामने रखा ट्रांसफॉर्मर

Advertisement

पंजाब में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल गेट के सामने जमीन पर बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखकर बिजली की सप्लाई की जा रही है. ट्रांसफॉर्मर से हाई वोल्टेज करंट निकल रहा है और बिजली की तार भी नंगी है. जिससे किसी तरह का कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.

पंजाब में संगरूर के घोडेनाव गांव में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. यहां के सरकारी स्कूल के सामने जमीन पर ही बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है. जिससे बिजली की सप्लाई की जा रही है. मामले को लेकर स्कूल के अध्यापक बलविंदर सिंह का कहना है कि पिछले 1 हफ्ते से बिजली का ट्रांसफॉर्मर जमीन पर चल रहा है. एक हफ्ता से इसे हटाया नहीं गया है. यहां बच्चों के साथ किसी तरह का कोई हादसा हो सकता है. इसे तुरंत यहां से हटाया जाना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, गांव की बिजली खराब होने पर 1 दिन के लिए जमीन पर ट्रांसफॉर्मर रखकर बिजली सप्लाई शुरू की गई थी लेकिन दोबारा से बिजली विभाग का कोई कर्मचारी इसे ठीक करने नहीं आया. जिसके बाद से हफ्तेभर से बिजली का ट्रांसफॉर्मर स्कूल गेट के सामने जमीन पर ही पड़ा हुआ है. ऐसे में बच्चे रोज स्कूल आते-जाते हैं. जिसके कारण कोई बड़ा हादसा भी सामने आ सकता है.

ट्रांसफॉर्मर को महज लकड़ी के कुछ डंडों के सहारे ही कवर किया गया है. इस मामले को लेकर जब बिजली विभाग के एक्सईएन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने सुबह बात करने की बात कही. फिलहाल गांव के लोगों और स्कूल के बच्चों का इस मामले पर कहना है कि बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल्द से जल्द जमीन से हटाया जाना चाहिए. ताकि किसी तरह की किसी अनहोनी से बचा जा सके.

Advertisement
Advertisement