scorecardresearch
 

पंजाब: चंद मिनटों की बारिश में संगरूर बना तालाब, पानी में तैरते दिखे बाइक और स्कूटर

20 मिनट की बारिश और संगरूर शहर तालाब बन गया. पानी इस कदर भरा हुआ था कि पानी के अंदर स्कूटर और मोटरसाइकिल बड़े गौर करने पर दिखाई दे रहे थे. 

Advertisement
X
बरसात से संगरूर बना तलाब
बरसात से संगरूर बना तलाब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूटर मोटरसाइकिल डूबे
  • 30 सालों से यही हाल

कई दिनों की तेज गर्मी के बाद आज संगरूर में महज 20 मिनट की बारिश हुई जिसके चलते संगरूर शहर पानी का तालाब बन गया 4 फीट तक पानी भर गया. संगरूर के बस स्टैंड रोड पर लोगों के स्कूटर मोटरसाइकिल पानी में डूब गए. पानी इस कदर भरा हुआ था कि पानी के अंदर स्कूटर और मोटरसाइकिल बड़े गौर करने पर दिखाई दे रहे थे. 

Advertisement

स्कूटर मोटरसाइकिल डूबे

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पानी लोगों के कमर तक भरा था. लोग पानी में चलकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. जिनके पास स्कूटर मोटरसाइकिल है उनकी मोटर साइकिल पानी भरने के चलते खराब हो चुकी है. इसके अलावा वहां के स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी बिल्कुल ठप हो चुकी है.

पैदल सड़क पार करते लोग
पैदल सड़क पार करते लोग

दुकानदारों का कहना है कि पानी भरने से कोई ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है. कोई हमारी दुकान पर आना नहीं चाहता हम पिछले 30 साल से ऐसा ही देख रहे हैं.

पैदल सड़क पार करते लोग
पैदल सड़क पार करते लोग

 
30 सालों से यही हाल

एक दुकानदार ने कहा कि किसी भी सरकार ने इसका कोई हल नहीं किया आगर मौसम खराब है दोबारा से फिर बारिश हो गई तो पानी 3 दिन तक नहीं निकलेगा. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आपके सामने 4 फीट तक पानी जमा हो चुका है. पिछले 30 सालों से यही हाल है.

Advertisement
पानी में डूबी गाड़ियां
पानी में डूबी गाड़ियां

हमारी दुकानदारी बिल्कुल ठप हो चुकी है ऐसे पानी के तालाब को पार कर कोई हमारे पास आना नहीं चाहता. कोई विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझता. चाहे कोई भी सरकार क्यों ना हो. 

लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है.


 

Advertisement
Advertisement