scorecardresearch
 

Punjab: मौत के बाद मां को किया मिस, बेटे ने घर पर बनवा दिया स्टैचू, भावुक कर देगी ये कहानी

पंजाब के संगरूर के गांव रामपुरा गुजरा में मनप्रीत सिंह ने अपनी मां की मौत के बाद उनकी याद में घर में उनका स्टैचू बनवाया. वह और उनकी बेटी हर रोज स्टैचू से बातें करते हैं, आशीर्वाद लेते हैं और पुरानी यादें ताजा करते हैं. मां के प्रति बेटे के प्रेम और यादों की यह अनोखी कहानी सभी को भावुक कर देती है.

Advertisement
X
बेटे ने बनवाया मां का स्टैचू
बेटे ने बनवाया मां का स्टैचू

पंजाब के संगरूर जिले के गांव रामपुरा गुजरा में एक बेटे ने अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान का ऐसा उदाहरण पेश किया है. जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. मनप्रीत सिंह ने अपनी मां कमलेश कौर की मौत के बाद उनकी यादों को जीवित रखने के लिए घर में उनका स्टैचू बनवाया.

Advertisement

मनप्रीत बताते हैं कि उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां ने अकेले ही उनकी और उनकी बहन की परवरिश की. उनकी मां दसवीं कक्षा की टॉपर थीं और उन्होंने परिवार को संभालने के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी.

मां की मौत बाद बनाया स्टैचू

मां के आशीर्वाद से ही मनप्रीत ने अपना बिजनेस शुरू किया और आज उनके पास तीन गाड़ियां और अच्छा व्यवसाय है. लेकिन जनवरी में जब उनकी मां का निधन हुआ, तो वह अकेलापन महसूस करने लगे.

मां की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने सिद्धू मूसे वाला का स्टैचू बनाने वाले कारीगर से संपर्क किया. मां की तस्वीर, कपड़े, जूते और गहने देकर उन्होंने अपनी मां का स्टैचू तैयार कराया. जब स्टैचू बनकर घर आया, तो मनप्रीत भावुक हो गए. अब वह हर सुबह काम पर जाने से पहले स्टैचू से आशीर्वाद लेते हैं और अपनी मां से जुड़ी बातें याद करते हैं.

Advertisement

काम पर जाने से पहले लेते हैं मां के स्टैचू का आशीर्वाद

मनप्रीत की बेटी तरनप्रीत भी अपनी दादी से जुड़ी यादें साझा करती है. वह स्कूल से आने के बाद अपनी दादी के स्टैचू से बातें करती है और अपनी दादी को अपनी उपलब्धियां बताती है. यह कहानी मां-बेटे के प्यार और यादों का ऐसा उदाहरण है, जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है.

(रिपोर्ट- कुलवीर सिंह)

Live TV

Advertisement
Advertisement