पंजाब के एक गांव में गुरुवार को नाली खुदाई को लेकर हुए विवाद के चलते महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपी की पहचान आम आदमी पार्टी (AAP) के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सरपंच पूनम रानी के पति शंकर जलाप गुरुवार को कुछ पंचायत सदस्यों के साथ गांव में एक प्रस्तावित नाली निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान मनोज कुमार ने नाली के निर्माण का विरोध किया क्योंकि यह उसके घर के सामने बनाई जा रही थी.
विवाद बढ़ने पर मनोज कुमार ने गुस्से में आकर अपने घर से पिस्तौल निकाली और शंकर जलाप के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही शंकर मौके पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही SSP वरिंदर सिंह बराड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के बाद से आरोपी मनोज कुमार फरार है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कार्यों को लेकर अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. गांव के लोगों ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और दोषी को कड़ी सजा देने की अपील की है.