scorecardresearch
 

संयुक्त किसान मोर्चा ने दो नेताओं को किया सस्पेंड, ट्रैक्टर परेड रूट उल्लंघन का आरोप

सयुंक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च के दौरान तय रूट का उल्लंघन करने के लिए दो किसान नेताओं आजाद किसान समिति (दोआबा) के अध्यक्ष हरपाल संघ और भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के सुरजीत सिंह फूल को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
ट्रैक्टर परेड में रूट का पालन नहीं करने का आरोप (फोटो-PTI)
ट्रैक्टर परेड में रूट का पालन नहीं करने का आरोप (फोटो-PTI)

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. लेकिन इस रैली के दौरान हंगामा हो गया. रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों का एक गुट लालकिला पहुंचा गया और वहां अपना झंडा फहरा दिया, जबकि उससे पहले दिल्ली के ITO पर किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई. दिल्ली पुलिस का दावा था कि ट्रैक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारियों ने तय रूट का पालन नहीं किया. इसकी वजह से अव्यवस्था फैल गई. अब संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मामले में दो किसान नेताओं को संस्पेंड कर दिया है.  

Advertisement

सयुंक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च के दौरान तय रूट का उल्लंघन करने के लिए दो किसान नेताओं आजाद किसान समिति (दोआबा) के अध्यक्ष हरपाल संघ और भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के सुरजीत सिंह फूल को निलंबित कर दिया है. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो इस आरोप का जांच करेगी. हरपाल सिंह ने अपने निलंबन की पुष्टि की है.

असल में, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकाला. इस दौरान आंदोलनकारी किसानों और पुलिस में झड़प हो गई. बैरिकेड हटाने और इस परेड के दौरान निर्धारित रास्तों का पालन न करने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. 

Advertisement

86 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें से 45 को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा था. डीसीसी की 8 बसों 17 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. किसानों की ट्रैक्टर रैली में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल थे.

तीन राज्यों में की थी छापेमारी

26 जनवरी की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की थी.  दिल्ली पुलिस ने यह छापेमारी ऐसे समय की, जब 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो से पता चलता है कि लालकिले पर पहुंचे प्रदर्शनकारी गेट तोड़ने की बात कर रहे हैं. वीडियो से पता चलता है कि उपद्रवी मारने-पीटने की बात कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement