scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड बोला- मैं शादी नहीं कर सकता, एसबीआई कैशियर ने खाया जहर

आरोपी कुलविंदर सिंह जिम ट्रेनर है. वह युवती को 2005 से जानता था. दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम संबंध था. बुधवार रात लड़की ने कुलविंदर से फोन पर शादी करने की बात कही. जिस पर कुलविंदर ने इनकार कर दिया

Advertisement
X
युवती एसबीआई में कैशियर थी.
युवती एसबीआई में कैशियर थी.

Advertisement

पंजाब के बठिंडा में एक लड़की ने प्यार में धोखा मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लड़की के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की भगता भाईका के एसबीआई में कैशियर थी. उसका गांव में ही रहने वाले कुलविंदर सिंह से 2005 से प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की कुलविंदर से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह उसे किसी न किसी बात को लेकर टालता रहा.

इस बारे में एएसआई नवयुगदीप सिंह ने बताया कि आरोपी कुलविंदर सिंह जिम ट्रेनर है. वह युवती को 2005 से जानता था. दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम संबंध था. बुधवार रात लड़की ने कुलविंदर से फोन पर शादी करने की बात कही. जिस पर कुलविंदर ने इनकार कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने मृतका के भाई गुरविंदरजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है. मृतका के भाई ने बताया कि उसके पिता गुरदेव सिंह का देहांत हो चुका है. अपने छोटे भाई और मां के साथ चंडीगढ़ में रहता है. उसकी बहन यहां स्टेट बैंक ऑफ़  इंडिया में बतौर कैशियर थी. इसके चलते वह पुश्तैनी घर में अकेली रहती थी. कुलविंदर उसे अक्सर शादी करने का झांसा देता रहा. इस कारण उसने जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Advertisement